Share Market: सेंसेक्स में 204 और निफ्टी में 95 अंक की बढ़त, अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में उछाल

Adani Stocks Up: गौतम अडानी के अडानी समूह की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों ने आज के कारोबारी सत्र में शानदार प्रदर्शन किए।

Updated: Nov 28, 2023, 03:51 PM IST

मुंबई। दिनभर की उठापटक के बाद बाजार आज
बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी 95.00 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19,889.70 पर और सेंसेक्स 204.16 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त लेकर 66,174.20 पर बंद हुआ है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 24 नवंबर को, बीएसई सेंसेक्स 48 अंक गिरकर 65,970 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 7 अंक गिरकर 19,795 पर बंद हुआ था।

मंगलवार को कारोबारी गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अडानी स्टॉक्स आज शानदार तेजी के साथ हरे निशान में रहे और समूह के सभी लिस्टेड शेयरों के निवेशकों को अच्छी कमाई की। बीते हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के अडानी-हिंडनबर्ग मामले में फैसला सुरक्षित रखने की खबर के चलते अडानी स्टॉक्स में ये उछाल आया है।

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार से ही उछाल देखने को मिल रहा था। आज के ट्रेड में अडानी टोटल गैस के शेयर करीब 20 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। अडानी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार दिखाया। 

हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्साहित होकर, अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर 28 नवंबर को इंट्राडे में 20 प्रतिशत तक बढ़ गए। समूह के शेयरों में अदाणी टोटल गैस सबसे अधिक भागा है। इसमें 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 13 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल अदानी एंटरप्राइजेज 10 फीसदी से ज्यादा भागा है। जबकि अदानी पोर्ट्स 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। अदानी समूह के दूसरे शेयर, अदानी पावर, अदानी विल्मर, एनडीटीवी, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स 2-7 फीसदी की बढ़त दर्ज की।