भोपाल-इंदौर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने तीन को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल
भोपाल-इंदौर हाईवे पर तीन लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
सीहोर| भोपाल-इंदौर हाईवे पर सैकड़ा खेड़ी जोड़ के पास सुबह की सैर कर रहे तीन लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे में मृतकों में एक रिटायर्ड फौजी और एक मेडिकल स्टोर संचालक शामिल हैं, जबकि एक अन्य रिटायर्ड फौजी घायल है।
थाना प्रभारी मनोज मालवीय ने बताया कि, घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। जब तीन युवक कार से सागर से इंदौर जा रहे थे। तभी कार चालक को अचानक झपकी आ गई, जिसके बाद सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सड़क से नीचे पलट गई। घटना में घायलों को अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति का इलाज जारी है।
इस दुर्घटना में ग्राम धामंदा के निवासी रिटायर्ड फौजी गोविंद (50) और ग्राम गुडभेला के मेडिकल स्टोर संचालक मुकेश वर्मा (45) की मृत्यु हो गई, जबकि सीहोर निवासी एक अन्य रिटायर्ड फौजी अनिल गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज भोपाल के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक दीपम शुक्ल ने कहा है कि कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।