ट्रंप टैरिफ से ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाहाकार, टाटा मोटर्स के शेयर 6 फीसदी लुढ़के
ट्रम्प के इस फैसले से दुनियाभर के ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। भारत में टाटा मोटर्स के शेयर एक दिन में 6 फीसदी लुढ़क गए।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को विदेशों से आयात होने वाली कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की। ट्रम्प के इस फैसले से दुनियाभर के ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। भारतीय शेयर मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिला है। भारत में टाटा मोटर्स के शेयर एक दिन में 6 फीसदी लुढ़क गए।
इसके अलावा अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स के शेयर में बुधवार को 3% की गिरावट हुई। वहीं जीप और क्रिसलर की मालिक कंपनी स्टेलांटिस के शेयर भी लगभग 3.6% गिर गए। माना जा रहा है कि टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर लैंड रोवर पर ट्रम्प के 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान का सीधा असर होगा।
यह भी पढ़ें: दुनिया में 1.4 करोड़ बच्चों को कुपोषण या मृत्यु का खतरा, UNICEF ने सरकारों से की ये अपील
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में दुनियाभर में 4 लाख कारें बेची थीं। इनमें से 22 फीसदी यानी लगभग 88 हजार कारें अमेरिका में बेचीं। जबकि कंपनी अपनी कारों की मैन्युफैक्चरिंग मुख्य तौर पर ब्रिटेन में करती है। ऐसे में कंपनी की कार 25 फीसदी टैरिफ के कारण महंगी मिलेगी, जिसका सीधा असर बिक्री पर पड़ेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में नई कारों की औसत कीमत पहले से ही लगभग 49,000 अमेरिकी डॉलर (42 लाख रुपए) है। अगर नए टैरिफ लागू होते हैं उनका भार ग्राहकों पर डाल दिया जाता है तो इससे आयात होने वाली कारों की कीमत 12,500 डॉलर (10 लाख रुपए) बढ़ सकती है। इस टैरिफ से वाहन निर्माताओं की लागत बढ़ सकती है और बिक्री में गिरावट आ सकती है।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रम्प के टैरिफ लगाने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह हम पर एक सीधा हमला है, हम अपने वर्कर्स और कंपनियों की रक्षा करेंगे। वहीं, ट्रम्प का तर्क है कि इस फैसले से अमेरिका में नए कारखाने खुलेंगे। कनाडा और मेक्सिको में बनने वाले अलग-अलग ऑटो पार्ट्स और तैयार वाहन, अब अमेरिका में ही बन पाएंगे। ट्रम्प ने कहा है कि उनका ये फैसला स्थायी है।