Bollywood: अनूप जलोटा और जसलीन बने दूल्हा दुल्हन, फोटो हुई वायरल, जानें क्या है माजरा
'वो मेरी स्टूडेंट है' से डेब्यू कर रही हैं जसलीन, मीडिया अटेंशन के लिए बिना कैप्शन के डाला फोटो, ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

'बिग बॉस 12' सीजन में एंट्री लेने वाले टीचर और स्टूडेंट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में अनूप जलोटा दूल्हा और जसलीन दुल्हन के गेटअप में हैं। फोटो में अनूप ने शेरवानी पहनी है, सिर पर सेहरा सजा हुआ है। वहीं दुल्हन के लिबास में जसलीन बड़ी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें फैंस के बीच धूम मचा रही हैं। जसलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है। लेकिन उन्होंने सस्पेंस बनाए रखने के लिए इस पर कोई कैप्शन नहीं डाला। फिर क्या था लोगों ने कई तरह के कयास लगाना शुरु कर दिए। फोटो पर दोनों को शादी की बधाई तो मिल ही रही है, वहीं सोशल मीडिया पर अनूप जलोटा को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
जसलीन, अनूप जलोटा से 37 साल छोटी हैं। बिग बॉस 12 में दोनों ने जोड़ी के रूप में एंट्री ली थी जिसके बाद दोनों के फैंस हैरान हो गए थे। अब एक बार फिर जसलीन मथारू और अनूप जलोटा की जोड़ी के चर्चे हो रहे हैं। दरअसल यह वायरल फोटो उनकी फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' का है। दोनों एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। 'वो मेरी स्टूडेंट है' से अनूप जलोटा और जसलीन बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में दोनों का फर्स्ट लुक सामने आया था।
आपको बता दें कि बिग बॉस शो के दौरान कई बार जसलीन और अनूप जलोटा की खूबसूरत केमेस्ट्री देखी गई थी। लेकिन दोनों ने कहा था कि उनके बीच एक टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता है।