मंदसौर के पैरामाउंट स्कूल में छात्रगुटों में हिंसक झड़प, चाकूबाजी में दो छात्र हुए घायल
झगड़े के दौरान एक छात्र ने चाकू से वार किया। जिससे दो छात्र जख्मी हुए है। दरअसल छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद अचानक से बात हाथापाई पर आ गई।

मंदसौर। जिले के सीतामऊ स्थित पैरामाउंट स्कूल में दो छात्रों के समूह में झड़प हो गई। इसमें छात्र काफी आक्रामक नजर आए। झगड़े के दौरान एक छात्र ने चाकू से वार किया। जिससे दो छात्र जख्मी हुए है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। वहीं घायल हुए छात्रों को अस्पताल रेफर किया है।
जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है। दरअसल छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद अचानक से बात हाथापाई पर आ गई। वहीं लड़ाई के के दौरान तकरीबन 25-30 छात्र एक दूसरे के सामने आ गए, और झगड़ा करने लगे। वहीं पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। और कोई असल कारण जानने के लिए कई छात्रों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: OBC आरक्षण पर MP सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने लगाए विश्वासघात के आरोप
झगड़े के दौरान मनोज पुत्र श्यामलाल राठौर (18) निवासी लदुना और विश्वास सिंह पुत्र भवर सिंह राजपूत (17) निवासी लावरी घायल हुए हैं। दोनों छात्रों को उपचार के लिए भेजा गया है। सीतामऊ टीआई मोहन मालवीय ने जानकारी दी कि चाकू से हमला करने वाले छात्र जयंत पुत्र मयंक शर्मा को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच के लिए स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी ली जा रही है।