Karwa Chauth: करवा चौथ पर वायरल हो रहे बॉलीवुड मीम्स
अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम पर लिखा करवा चौथ के भरोसे ना रहें ट्रैफिक रुल्स फॉलो करें, शिल्पा के पति राज कुंद्रा का मीम भी हो रहा वायरल

करवा चौथ को फेमस करने का श्रेय अगर बॉलीवुड को दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा। फिल्मों और टीवी सीरियल्स में करवा चौथ ग्लैमरस तरीके से मनाया जाता है। वहीं फिल्मी हस्तियां भी इसे बड़ी शिद्दत से मनाती हैं। आज करवाचौथ मना रही काजोल का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उन्होंने एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें काजोल लोगों को सलाह दे रही हैं कि करवा चौथ के भरोसे ना रहें ट्रैफिक रूल को फॉलो करें।
कई सुपर हिट फिल्मों में करवाचौथ के आइकोनिक सीन्स देने वाली काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवाचौथ पर एक मीम शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, कार चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधे, बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाएं, करवाचौथ के भरोसे ना रहें। इंस्टाग्राम पर की गई इस पोस्ट में एक बैनर नजर आ रहा है जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ है, उस में पुलिस भी नजर आ रही है।
वहीं शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने ट्वीटर पर करवा चौथ को लेकर एक मीम शेयर किया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी करवा चौथ पर उनकी पूजा कर रही हैं। उन्हें राज के चेहरे की जगह वड़ा पाव नजर आ रहा है। जिस पर फैंस काफी मजे ले रहे हैं।
उस मीम में लिखा है 'पुरुषों को लगता है कि महिलाएं क्या देखती हैं' जबकि दूसरी तस्वीर रियालिटी दिखाती है, 'कि 'भूखी पत्नी अपने पति के वड़ा पाव होने की कल्पना कर रही है।' शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर सास से मिली सरगी का फोटो शेयर किया है, जिसे देखकर वे काफी खुश नजर आ रही हैं।
फिल्म और टीवी के कई कलाकार इस साल शादी के बंधन में बंधे हैं। ये कपल पहली बार करवा चौथ मनाने वाले हैं। नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह, काजल अग्रवाल-गौतम किचलू, मिहीका बजाज-राणा दग्गुबाती का यह पहला करवा चौथ है। जिसे लेकर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।