Rekha Rare Old Pics: सादगी से लेकर फैशन क्वीन तक सफर
बॉलीवुड की कई पुरानी एक्ट्रेसेस है जो आज भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। मगर, रेखा का नाम इनमें सबसे उपर आता है। रेखा अब बहुत ही कम फिल्मों में नजर आती हैं मगर, उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें और तस्वीरें हमेशा ही चर्चा का वषिय बनी रहती हैं।
1. रेखा का जन्म
पत्रकार व राइटर यासिर उस्मान की लिखी किताब ‘रेखा- कैसी पहेली जिंदगानी’ में बताया गया है कि रेखा पर बचपन से ही नाजायज होने का ठप्पा लगा था। आपको बता दें कि वह तमिल की जानीमानी एक्ट्रेस पुष्पवल्ली और एक्टर जेमिनी गणेशन की बेटी हैं। मगर, रेखा के पिता ने उनकी मां से कभी विवाह नहीं किया था।




 
                             
                     
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
         
                                    
                                 
                                     
                                     
                                     
								 
								 
								 
								 
								 
 
 
								 
								 
								 
								