Simi Garewal : मुझमें नहीं थी Kangana Ranaut जितनी हिम्मत
Bollywood News : अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने की कंगना रनौत की हिम्मत की तारीफ, सिमी ग्रेवाल ने कंगना को बताया खुद से कहीं ज़्यादा बहादुर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने कंगना रनौत की हिम्मत की जमकर तारीफ की है। सिमी ग्रेवाल ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा है कि मैं कंगना की इस बात को लेकर तारीफ करती हूं जो कि मेरे से कहीं ज़्यादा बहादुर है।
इसके साथ ही सिमी ग्रेवाल ने बॉलीवुड में फैले वंशवाद के अपने अनुभव को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कहा है कि वो खुद कभी यह सब बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। सिमी ने कहा कि एक ऐसा समय आया था जब बॉलीवुड का एक ओहदेदार आदमी उनका कैरियर तबाह करने पर तुल गया था। सिमी ने कहा कि उनके पास यह सब बोलने की हिम्मत नहीं थी क्योंकि वो खुद को कंगना जितना बहादुर नहीं समझती हैं।
I applaud #KanganaRanaut who is braver & bolder than I am. ????????Only I know how a 'powerful' person has viciously tried to destroy my career. I stayed silent. Because I am not so brave... ????@KanganaOffical
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 18, 2020
दरअसल सिमी ने यह बात कंगना के उस बेबाक अंदाज़ की सराहना की है। जिसमें कंगना लगातार बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म के खिलाफ बोल रही हैं। कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में बड़ी बेबाकी के साथ बॉलीवुड में मौजूद वंशवाद के झंडाबरदारों के विरूद्ध मोर्चा खोल रखा है।
कंगना ने शनिवार को एक हिंदी न्यूज़ चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में उनके द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित नहीं हुए तो वो अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा देंगी। विदित है कि कंगना सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद से ही अभिनेता द्वारा की गई आत्महत्या को एक सुनियोजित हत्या बता रही हैं।