Masaba Masaba trailer: मां-बेटी की इमोशनल स्टोरी

Web Series Trailer Release: एक्ट्रेस नीना गुप्ता और उनकी फैशन डिजाइनर बेटी मसाबा की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, पहली बार मां-बेटी एक साथ स्क्रीन पर आएंगी नजर

Updated: Aug 15, 2020, 07:59 AM IST

शुक्रवार को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यह ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है।‘मसाबा मसाबा’ सीरीज की कहानी फिल्म एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा की रियल लाइफ पर बेस्ड है। यह वेबसीरीज मसाबा की उतार चढ़ाव भरी जिंदगी जीने के तरीके और उसकी सफलता को बखूबी दिखाती है कि किस मेहनत से उन्होने फैशन इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया है। मसाबा ने इस ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।

 

 

इस वेब सीरीज में नीना गुप्ता ने मसाबा की मां का रोल प्ले किया है। इसमें मसाबा एक स्ट्रॉन्ग लेडी के रूप में नजर आई हैं। जिसने अपनी लाइफ में सक्सेस और फैल्योर दोनों की ही काफी संजीदगी से हैंडल किया है। यह वेबसीरीज 28 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर ऑनएयर होगी।

इस सीरीज में अपनी मां के साथ कामकरने के बारे में मसाबा का कहना है कि  मां और मैंने अपने-अपने काल्पनिक किरदारों को निभाया है। सीरीज में हमारी जिंदगी की एक झलक है, कुछ बिताए गए बेहतरीन पल हैं, काल्पनिक होते हुए भी इसमें कई पुरानी यादें ताजा हुई हैं। मां के साथ काम करने का अनुभव काफी खास रहा।‘

मसाबा ने अपने एक इंटरव्यू मे कहा है कि ‘यह सीरीज खुशी, आंसू, संघर्ष और प्रेरणा से लैस है और उम्मीद करती हूं कि दुनियाभर में महिलाएं इससे खुद को जोड़ पाएंगी।‘ नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में मसाबा की फैमिली और फैशन की दुनिया से जुड़ी बातें और डेटिंग की दुनिया में उनके कदम रखने से संबंधित बातें भी होंगी।

इस सीरीज में मसाबा एक मजबूत महिला के रूप में नजर आ रही हैं जो अपनी असफलताओं और सफलताओं के बीच खुद को निखारने की कोशिश करती है। वहीं उनकी रियल मामं नीना गुप्ता, हमेशा की तरह, अपने चुटीले संवादों से दर्शकों को दिल जीत रही हैं। 

61 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता करीब तीन दशक से ज्यादा एक्टिंग कर रही हैं। वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं। 2018 में फिल्म ‘बधाई हो’ से बॉलीवुड में कम बैक करने वाली नीना गुप्ता ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। नीना गुप्ता ने अपने हिंदी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म 'ये नजदीकियां' से की थी, इसके बाद वह कई हिंदी फिल्मों में नजर आयीं।

नीना गुप्ता ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम किया है, जिनमे से गांधी(1982) हैं, इसमें उन्होंने महात्मा गांधी की भतीजी का किरदार निभाया था। यह पहला मौका है जब नीना अपनी बेटी मसाबा के साथ काम कर रही हैं।