Locust attack : भोपाल के आकाश में टिड्डियों का समूह

रविवार को भोपाल के आकाश में तो शनिवार को बैरसिया क्षेत्र के मैगरा नवीन, धूत खेड़ी, परसोरा इलाके में दिखाई दिया टिड्डी दल

Publish: Jun 15, 2020, 07:26 AM IST

कोरोना की मार झेल रहे मध्यप्रदेश में एक बार फिर टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है। रविवार को भोपाल के बरखेड़ा पठानी, एम्स और BHEL के पास टिड्डी दल दिखाई दिया। लाखों की तादद में टिड्डियों ने हमला कर दिया है। लोगों ने थाली बजाकर और तेज आवाज करके टिड्डियों को भगाने की कोशिश की। शनिवार को टिड्डी दल बैरसिया क्षेत्र के मैगरा नवीन, धूत खेड़ी, परसोरा टिड्डी दल में दिखाई दिया था।

पिछले 24 घंटों के दौरान टिड्डी दल ने विदिशा, गंजबासौदा, सिरोंज और ग्यारसपुर तहसील क्षेत्र में हमला बोला था। स्थानीय ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े का शोर करके टिड्डी दल खदेड़ा था। इसके पहले शुक्रवार को राजगढ़ में टिड्डी दल ने अचानक हमला किया था जिससे सब्जी की फसलों के साथ बड़ी संख्या में पेड़ों को नुकसान हुआ था। टिड्डी दल ने बाढ़गांव, रामगढ़, लखोनी, गढ़गच, कुमड़ा सहित आसपास के गांवों में नुकसान पहुंचाया था और परोलिया मार्ग से जीरापुर पहुंचा था। टिड्डी दल काफी देर तक आसमान में मंडराता रहा। लोगों को जैसे ही टिड्डी दल के हमले की खबर लगी घरों की छतों पर जमा हो गए थाली बजाकर उन्हें भगाने की कोशिश की। टिड्डी दल को भगाने में एक बार फिर किसान और कृषि विभाग का अमला जुट गया है।