MP कांग्रेस ने किसानों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हेल्पलाइन नंबर 0755 2552967 जारी करते हुए बताया है कि पार्टी किसानों के समस्याओं को यथासंभव निदान करने की प्रयास करेगी।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रदेश के किसान अब अपनी समस्याओं को दिन में 1 से 5 बजे के बीच 0755 2552967 पर बता सकते हैं। शनिवार को हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किसानों से उस नंबर पर अपनी पीड़ा और दुख-दर्द साझा करने को अपील की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के किसानों को मदद करने के लिए तत्पर है यदि आप यहां शिकायत करेंगे तो हम प्रदेश की सरकार पर दबाव बनाकर आपकी परेशानियों को निपटारा करने का प्रयास करेंगे।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हेल्पलाइन नंबर 0755 2552967 जारी करते हुए बताया है कि पार्टी किसानों के समस्याओं को यथासंभव निदान करने की प्रयास करेगी। उन्होंने कहा है कि किसानों की समस्याओं की जानकारी पाकर हम प्रदेश सरकार पर उस दिशा में निर्णय लेने का दबाव बनाएंगे जिससे किसानों को लाभ होगा।
भ्रष्टाचारी शिवराज सरकार ने किसानों को व्यापारियों के हवाले कर दिया है। किसान बहुत परेशान है, उनकी फसल की उचित कीमत नहीं दी जा रही।
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) June 20, 2020
कांग्रेस परिवार किसान भाइयों के साथ हर समय खड़ा है। किसान भाई अपनी समस्याएं हेल्पलाइन 0755 2552967 (11 से 5) पर दर्ज करें।@OfficeOfKNath @INCMP pic.twitter.com/WQXq8Eak2q
कांग्रेस नेता वर्मा ने नंबर जारी करते हुए ट्वीट कर एक वीडियो मैसेज साझा किया है जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों को व्यापारियों के हवाले करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचारी शिवराज सरकार ने किसानों को व्यापारियों के हवाले कर दिया है। किसान बहुत परेशान हैं, उनकी फसल की उचित कीमत नहीं दी जा रही। प्रदेश सरकार ने 10 लाख टन गेहूं सड़ा दिया है जिसे अब वे शराब माफियाओं से बेचेंगे।'