MP Government : Lockdown में गरीबों को बटी सिर्फ एक तिहाई दाल

Lockdown 5.0 : आइग्रेन इंडिया ने जारी की रिपोर्ट, दहलन वितरण में फिसड्डी साबित हुई मध्‍य प्रदेश की भाजपा सरकार

Publish: Jun 09, 2020, 07:04 AM IST

Coronavirus महामारी से निपटने के लिए लगाए गए Lockdown के दौरान जब मध्‍य प्रदेश सरकार को गरीबों की हरसंभव सहायता करनी थी तक तब वह उन्‍हें मुफ्त दाल वितरित करने में भी फिसड्डी साबित हुई है। मध्‍य प्रदेश की शिवराज सरकार अब तक आवंटित की गई दाल का केवल एक तिहाई हिस्सा ही वितरित किया है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों तक राशन पहुंचाने का निर्णय किया था। इसके लिए सरकार ने सभी राज्यों को दहलन आवंटित किया था। आइग्रेन इंडिया ने 5 जून की रिपोर्ट साझा करते हुए बताया है कि मध्य प्रदेश की सरकार ज़रूरतमंद लोगों तक दहलन पहुंचाने में फिसड्डी साबित हुई है। केंद्र सरकार ने तीनों महीनों में 5 लाख 80 हज़ार टन दाल आवंटित की है लेकिन राज्‍य अब तक 2 लाख टन दाल ही वितरित कर पाए हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने आवंटित की गई 12 हज़ार टन दाल में से अब तक केवल 4 हज़ार टन दाल का ही वितरण किया है।

Click  स्वदेशी की सीख देने वाली सरकार खिलाएगी विदेशी दाल

मध्य प्रदेश के साथ महाराष्ट्र और बिहार भी पीछे

मध्य प्रदेश सरकार के साथ महाराष्ट्र सरकार ने भी जरूरतमंदों में दाल का अपना पूरा कोटा वितरित नहीं किया है। केंद्र सरकार द्वारा आवंटित 17-17 हज़ार टन में महाराष्ट्र सरकार ने 6700 टन और बिहार सरकार ने मात्र 6 हज़ार टन दाल ही वितरित की है।

Click  काम बंद, लोग भूखे,राहत पैकेज की 10 फीसदी दाल ही बंटी

उत्तर प्रदेश ने आवंटित दाल का पूरा कोटा वितरित किया

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा आवंटित दाल का पूरा वितरण नहीं किया तो वहीं यूपी सरकार ने आवंटित दाल का पूरा कोटा वितरित कर दिया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने यूपी को 35000 टन दाल आवंटित की थी जिसमें राज्य सरकार ने पूरी दाल वितरित कर दी है। यूपी सरकार ने तो मई और जून की दाल वितरित करने की तैयारी शुरू कर दी है।