हिंसा की आग में जल रहा बांग्लादेश, पूरे देश में कर्फ्यू, सेना ने मोर्चा संभाला, 105 लोगों की हो चुकी मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका इन दिनों बुरी तरह से जल रही है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का गुस्सा सरकार पर इस कदर फूट रहा है, कि हालात संभालना मुश्किल हो गया है।

Updated: Jul 20, 2024, 09:57 AM IST

Photo Courtesy: AFP
Photo Courtesy: AFP

ढाका। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हो रहा विरोध-प्रदर्शन लगातार हिंसक होता जा रहा है। हिंसक प्रदर्शन में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूरे देश में कर्फ्यू लगाने और सेना तैनात करने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के जनरल सेक्रेटरी ओबैदुल कादर ने शुक्रवार (19 जुलाई) देर रात कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हिंसा काबू करने के लिए सेना को तैनात किया गया है।

इससे पहले शुक्रवार को पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसमें 105 लोग मारे गए हैं। बांग्लादेश में बढ़ते तनाव के बीच अब तक 405 भारतीय स्टूडेंट्स अपने घर लौट आए हैं।

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारी छात्रों ने शुक्रवार को नरसिंगडी जिले में एक जेल पर धावा बोल दिया था। उन्होंने सैकड़ों कैदियों को जेल से छुड़ाने के बाद वहां आग लगा दी थी। इससे पहले गुरुवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारी BTV ऑफिस के कैंपस में घुस आए और 60 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी। उसी दिन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने BTV को इंटरव्यू दिया था।