अमेरिका पर अब तक सबसे बुरा हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस को अमेरिका पर हुआ अब तक का सबसे बुरा हमला बताया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस को अमेरिका पर हुआ अब तक का सबसे बुरा हमला बताया है। उन्होंने इस महामारी के अमेरिका में फैलाव के लिए चीन पर भी उंगली उठाई है।
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा कि हमारे देश पर होने वाला यह अब तक का सबसे बुरा हमला है। यह द्वितीय विश्व युद्ध के समय पर्ल हार्बर और 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले से भी बुरा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के ऊपर ऐसा हमला कभी नहीं हुआ था। इसे चीन में ही रोक लेना चाहिए था लेकिन यह हो नहीं सका। राष्ट्रपति ट्रम्प ने ये भी कहा कि कोरोना महामारी अभी हमारा सबसे बड़ा दुश्मन हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण अब तक अमेरिका में 73 हजार लोग जान गंवा चुके हैं और करीब 12 लाख लोग संक्रमित हैं।