CTET Exam 2020 : शिक्षक भर्ती परीक्षा भी स्थगित
CBSE और ICSE के बोर्ड एग्जाम के बाद अब सीटेट परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को मद्देनजर यह निर्णय लिया गया गया है। सीटेट की परीक्षा पहले 5 जुलाई को आयोजित होनी थी।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि परीक्षा की अगली तारीख अब परीक्षाओं के लिए परिस्थिति के अनुकूल होते ही तय की जाएगी। सीबीएसई के निदेशक अनुराग त्रिपाठी ने सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि जुलाई में होने वाली सीटेट की परीक्षा का आयोजन अब तय समय पर नहीं हो सकेगा। सीटेट के तमाम उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए www.ctet.nic.in पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी ।@cbseindia29 pic.twitter.com/he2X4xBIm2
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 25, 2020