अलीबाग पहुँचेगा cyclone nisarga

प्रभावित इलाके में हवा की गति 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़कर 90-100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा पहुंची है।

Publish: Jun 03, 2020, 08:41 PM IST

Photo courtesy : twitter
Photo courtesy : twitter

तूफान निसर्ग ने अब और खतरनाक चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने इसे लेकर फिर से चेतावनी दी है। प्रभावित इलाके में हवा की गति 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़कर 90-100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा पहुंची है। महाराष्ट्र के मुंबई समेत अन्य तटीय इलाकों में धारा 144 लगाया गया है, वहीं सुरक्षा कारणों को देखते हुए किसी को भी घर से न निकलने के आदेश जारी किए गए हैं। 

 विभाग के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि यह तूफान अब और खतरनाक तूफान का रूप ले चुका है। फिलहाल हवा की रफ्तार 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़कर 90-100 किलोमीटर प्रतिघंटे हो गयी है वहीं जब यह तूफान धरती से टकराएगा तब हवा की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की संभावना है। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई समेत अन्य तटीय इलाकों में धारा 144 लगाकर लोगों को घरों से न निकलने के निर्देश दिए हैं। 


मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान के वजह से पूरे रायगढ़, पालघर, मुंबई, ठाणे समेत अन्य इलाकों में भारी बारिश होगी वहीं वज्रपात के भी आसार हैं। पिछले 6 घंटे में यह तूफान 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से उतरी महाराष्ट्र के तट की ओर बढ़ा है। फिलहाल यह अलीबाग से 155 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 200 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम पर केंद्रित है। इस तूफान से गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दमन में भी नुकसान होने के आसार हैं। एनडीआरएफ की टीमें दमन में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।