Unlock 1 : दिल्ली में बदले क्वारंटाइन के नियम, मिली छूट

ऐसे समय में जब लक्षण होने की पुष्टि नहीं होने के बावजूद कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं दिल्ली सरकार का यह फैसला चौंकाने वाला है।

Publish: Jun 04, 2020, 10:27 PM IST

दिल्ली में अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाहर से आने वाले किसी भी लक्षणमुक्त व्यक्ति को केवल सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। अगर कोई व्यक्ति दूसरे  किसी भी राज्य से दिल्ली में प्रवेश करता है तो उसे अब केवल 7 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। इस वक्त पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार का यह फैसला चौंकाने वाला है। वह भी ऐसे समय में जब ज़्यादातर मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं होने के बावजूद कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं।

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव द्वारा जारी आदेश में यह सूचना दी गई है कि दिल्ली के बाहर से आने वाले किसी भी लक्षण मुक्त व्यक्ति को 14 दिन की बजाय अब केवल 7 दिन के लिए ही होम क्वारंटाइन रहना होगा। मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार रेलवे, परिवहन और हवाई अड्डा प्रबंधन बाहर से आए हर व्यक्ति की जानकरी राजस्व विभाग को देगा। मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में बाहर से आने वाले तमाम लक्षणमुक्त व्यक्तियों को अब 14 दिन के बनिस्बत केवल 7 दिन ही होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। हैरान करने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी सरकार का यह फैसला तब आया है जब दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के कुल 1,513 नए मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड ने बढ़ाई अवधि

एक तरफ जहां दिल्ली सरकार ने लक्षण मुक्त व्यक्तियों के होम  क्वारंटाइन अवधि को 7 दिन के लिए घटा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बाहर से आने वाले तमाम व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन रहने की अवधि 7 दिन और बढ़ा दी है। मसलन अब उत्तराखंड राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को 21 दिन के होम क्वारंटाइन में अनिवार्य रूप से रहना होगा। देश के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों से राज्य में प्रवेश करने वाली व्यक्तियों के ऊपर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। उत्तराखंड सरकार के इस फैसले को देखते हुए दिल्ली सरकार का यह फैसला वाकई काफी हैरान करने वाला है। वो भी ऐसे समय में जब दिल्ली में कोरोना का प्रकोप अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंचने की राह पर है।