US Election 2020: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाने वाला नक्शा ट्वीट किया, शशि थरूर ने जताया विरोध
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने नक्शे में भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को भी देश से अलग करके दिखाया है, नक्शे में पाकिस्तान को ट्रंप के दोस्त और भारत, चीन को विरोधी के तौर पर दिखाया गया है

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के एक ट्वीट ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा नक्शा पोस्ट किया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है। ट्रंप के बेटे के इस ट्वीट के बाद भारत में सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप के बेट के विवादित ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘नमो के ब्रोमांस की कीमत: कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट को भारत के बाकी हिस्सों से काटकर दिखाया गया और पूरे भारत को डॉन जूनियर ने चीन और मेक्सिको के साथ शत्रुता के दायरे में रख दिया। स्टेडियम इवेंट पर खर्च किए गए करोड़ों रुपयों के बदले में यही मिला है!
The price of Namo’s bromance: Kashmir & the NorthEast cut off from the rest of India, &the whole “filthy" place relegated by Don Jr to the realm of hostiles, along with China&Mexico. So much for the crores spent on obsequious serenading stadium events! https://t.co/fsI53aSkpv
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 3, 2020
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जो नक्शा शेयर किया है, उसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है। भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को भी भारत से अलग करके दिखाया गया है। इतना ही नहीं, मैप में पाकिस्तान को ट्रंप के मित्र देशों में रखा गया है, जबकि भारत को चीन के साथ ट्रंप विरोधियों की फेहरिस्त में डाला गया है। ट्रंप के बेटे ने इस मैप को शेयर करते हुे ट्विटर पर लिखा, "ठीक है आखिरकार मेरे अनुमानों वाला चुनावी नक्शा लगभग तैयार हो गया।"
Okay, finally got around to making my electoral map prediction. #2020Election #VOTE pic.twitter.com/STmDSuQTMb
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) November 3, 2020