चीनी राजदूत ने ट्वीट कर कहा China border पर हालत स्थिर
India China Dispute : भारत और चीन सीमा पर शांति बहाल करने के लिए एक साथ काम करेंगे।

भारत चीन सीमा विवाद में अब एक नया मोड़ समान आया है। भारत में चीनी राजदूत सुन विडोंग ने ट्वीट कर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग का हवाला देते हुए कहा कि भारत चीन सीमा पर हालात अभी स्थिर हैं। सुन विडोंग ने चीनी विदेश मंत्रालय के हवाले से हालात नियंत्रण में होने की बात कही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पूर्वी लद्दाख में भारत चीन सीमा एलएसी पर तनाव बना हुआ है। तनाव तब बढ़ गया जब चीन ने भारतीय सीमा में अपनी सैनिकों की तैनाती करनी शुरू कर दी। तनाव बढ़ने के बाद से दोनों देशों की तरफ से अधिकारी स्तर की बातचीत जारी है। चीनी राजदूत के ट्वीट से यह पता चल रहा है कि चीन का रुख अब नरम पड़ने लगा है और फिलहाल चीन बैकफुट पर आ चुका है।
शनिवार को हुई थी बैठक, चीनी प्रवक्ता ने सकारात्मक बताया
दरअसल भारत-चीन सीमा ओर तनाव के बढ़ने बाद से ही उच्च स्तर के अधिकारियों से बातचीत व मुलाकातों का दौर जारी है। शनिवार को सीमा पर बढ़ रहे तनाव के चलते भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी। बातचीत की कितनी सार्थक हुई इस बात को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बरकार थी। लेकिन चीनी राजदूत के ट्वीट के बाद तस्वीर अब थोड़ी साफ होती नज़र आ रही है। चीनी राजदूत ने चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग के हवाले से अपने ट्वीट में शनिवार की बैठक के बारे में लिखा है कि '6 जून को भारत और चीन में सीमा विवाद को लेकर बात हुई। दोनों ही देशों ने इसे बातचीत के ज़रिए निपटाने पर बल दिया।'
हालांकि सीमा विवाद पर अभी भी असमंजस की स्थिति बरकार है। अभी भी सीमा विवाद को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
Chinese FM Spokesperson Hua Chunying: Border areas situation were discussed during the meeting b/t Chinese & Indian military officials on Jun 6. #China & #India have maintained close communication on resolving border issues through diplomatic & military channels. (1/3)
— Sun Weidong (@China_Amb_India) June 8, 2020
दोनों ही देश एकमत
चीनी राजदूत ने अपने ट्वीट में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान का ज़िक्र करते हुए बताया है कि 'हुआ ने भारत चीन में पनप रहे मतभेदों को किसी तरह के संघर्ष में नहीं बदलने की बात कही है। हुआ ने कहा है कि भारत और चीन सीमा पर शांति बहाल करने के लिए एक साथ काम करेंगे। विडोंग ने आगे कहा कि चीन दोनों ही देशों के बीच संबन्ध सुधारने का पक्षधर है।