IndiaTB Report 2020 : एक साल में सर्वाधिक 24.04 लाख केस मिले

पिछले वर्ष की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा मरीज मिले, TB के कारण वर्ष 2019 में 79,144 लोगों की मौत हुई

Publish: Jun 25, 2020, 09:18 PM IST

CoronaVirus महामारी के बीच देश की सेहत से जुड़ी खबर आई है कि भारत में पिछले साल टीबी के 24.04 लाख मामले सामने आए। इस बीमारी के कारण वर्ष 2019 में 79,144 लोगों की मौत हुई। बीमारी पर नियंत्रण पाने वाले 50 लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाले राज्यों में गुजरात पहले, आंध्र प्रदेश दूसरे व हिमाचल प्रदेश तीसरे स्थान पर रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ अश्विनी कुमार चौबे ने केंद्र सरकार की वार्षिक टीबी रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 की टीबी रिपोर्ट को वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2020 के नाम से जारी किया है। भारत की टीबी रिपोर्ट 2020 में कहा गया है कि 2019 में कुल 24.04 लाख से अधिक संक्रमित लोगों को चिन्हित किया गया हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान था कि देश में 26.9 लाख मामले मिलेंगे। वहीं पिछले एक साल के दौरान 79 हजार से ज्यादा टीबी संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अनुमान लगाया था कि इस दौरान भारत मे 4.4 लाख टीबी मरीजों की मौत होगी। अधिकारियों के अनुसार अनुमानित मामलों और अधिसूचित मामलों में काफी कमी आई है।

2019 में मिले 24.04 लाख टीबी मरीज पिछले वर्ष की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा है। वहीं प्राइवेट सेक्टर में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि 6.78 लाख टीबी मरीज चिन्हित किए गए। राज्य टीबी सूचकांक के हिसाब से 50 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले राज्यों में क्रमशः गुजरात, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश टीबी नियंत्रण के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन राज्यों में शुमार हैं वहीं 50 लाख से कम जनसंख्या वाले राज्यों में त्रिपुरा और नागालैंड अग्रणी है। केंद्र शासित प्रदेशों में दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं द्वीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रिपोर्ट जारी करने के दौरान डॉ हर्षवर्धन ने टीबी संक्रमण के खिलाफ सामुहिक प्रयासों की प्रशंसा की। डॉ. हर्षवर्धन ने आश्वासन दिया है कि वर्ष 2025 तक भारत टीबी पर विजय प्राप्त कर लेगा।