मूंग की बोरी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, भाजपा सरकार को बताया किसान विरोधी
अवैध कॉलोनियों को वैध नहीं कर रहे बल्कि अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके प्रयास किए जा रहे हैं: कैलाश विजयवर्गीय
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज आम बजट को लेकर सदन में चर्चा हो रही है। सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह कंधे पर मूंग की बोरी लेकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया।
कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने कहा कि पहले 16 क्विंटल प्रति हेक्टर खरीदी का नियम था, अब सरकार ने 8 क्विंटल प्रति हेक्टर खरीदी का नियम कर दिया है। ऐसे में किसान अपनी फसल कहा बेचेगा। मेरी सरकार से मांग है कि नियम बदलकर पहले की तरह खरीदी करे। मैंने सदन में ध्यान आकर्षण भी लगाया था, लेकिन सदन ने स्वीकार नही किया।
नर्सिंग घोटाले पर एक बार फिर विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया। मंत्री विश्वास सारंग पर चर्चा को लेकर विपक्ष अड़ा रहा। मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की मांग को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। नर्सिंग कॉलेज स्कैम के मामले में विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर है और मंत्री सारंग को निशाने पर ले रखा है।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक हरदीप सिंह डंग ने पूछा, अवैध कॉलोनियों को वैध करने के निर्देश थे? इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े कानून बनाने के निर्देश दिए हैं। विधायक डंग ने कहा- जहां कभी खेत हुआ करते थे, वहां कॉलोनी काटी जा रही हैं। 15-20 साल पहले बनी कॉलोनियों को वैध करना चाहिए। मंत्री विजयवर्गीय ने जवाब दिया- अवैध कॉलोनी को वैध तो नहीं करेंगे, लेकिन नागरिक सुविधा मिल जाए, इसके लिए काम किया जाएगा।