सीधी के जंगल में दलित युवती से दरिंदगी, पांच बदमाशों ने किया गैंगरेप

मध्य प्रदेश के सीधी में हैवानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक दलित युवती से जंगल में गैंगरेप हुआ है। पुलिस ने मामले में युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया। यह वारदात मंगवार को चुरहट के जंगल की है।

Publish: Aug 06, 2025, 02:52 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

सीधी। जिले के जंगलों में गैंगरेप की घटना बढ़ गई है। इसका शिकार कई युवक-युवती हो रहे हैं। जिससे कई भयावह घटना सामने आ रही है। हालांकि पुलिस-प्रशासन युवक-युवतियों को इन क्षेत्रों में जाने से कई बार मना करता है। मध्य प्रदेश के सीधी में हैवानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक दलित युवती से जंगल में गैंगरेप हुआ है। पुलिस ने मामले में युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया।

यह वारदात मंगवार को चुरहट के जंगल की है। वहीं युवती अपने प्रेमी के साथ जंगल में घूमने पहुंची थीं। और यहां फोटो खिंचवा रही थीं। इस दौरान 5 बदमाशों ने युवती के साथ आए युवक की पिटाई कर दी। उसके बाद युवती से गैंगरेप किया। गांव में इस घटना ने डर का माहौल बना दिया है। मंगलवार को वारदात के बाद पीड़िता रोते-डरते हुए जंगल से बाहर निकली।

यह भी पढ़ें: इंदौर: भाजपा नेते के बेटे ने महिला वकील को दी एसिड अटैक की धमकी, पीड़िता ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

उसने भवन निर्माण में काम कर रहे लोगों से मदद की गुहार लगाई और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ग्राम के सरपंत पति दिलबीर सिंह को उसने बताया कि अपने प्रेमी के साथ जंगल गई थी। वहां से बाहर आने के लिए नीचे उतर रही थीं। तभी वहां कुछ लोगों ने मेरा मुंह दबा दिया और उसके प्रेमी के सिर पर डंडा मारा। वह तुरंत ही नीचे गिरा। 

इस पर एसडीओपी चुरहट आशीष द्विवेदी ने कहा कि घटना की जानकारी सबसे पहले सेमरिया थाने को मिली थी। पीड़िता सबसे पहले वहां पहुंची थी। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद मामला चुरहट थाने पहुंचा। पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। जिसके बाद जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।