ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर लगाया 25 फीसदी शुल्क
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिससे अमेरिका-ईरान तनाव के साथ ही वैश्विक आर्थिक दबाव भी बढ़ गया है।
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अब सिर्फ कूटनीतिक बयानबाजी तक सीमित नहीं रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को आर्थिक रूप से घेरने के लिए एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि जो भी देश ईरान के साथ कारोबार करेगा, उस पर अमेरिका 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी देश इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के साथ किसी भी तरह का व्यापार कर रहा है, उसे अमेरिका के साथ किए जाने वाले अपने सभी बिजनेस पर 25 फीसदी टैरिफ देना होगा।
ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश फाइनल है और इसमें किसी तरह की देरी नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह टैरिफ किस तरह लागू किया जाएगा, किन देशों को सीधे तौर पर निशाना बनाया जाएगा और क्या किसी देश को इससे छूट मिल सकती है या नहीं।
हालांकि व्हाइट हाउस की तरफ से इस टैरिफ को लेकर आधिकारिक दस्तावेज जारी नहीं किया गया है।यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब ईरान में पिछले दो हफ्तों से ज्यादा समय से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ट्रंप का यह कदम ईरान पर दबाव बढ़ाने के साथ वैश्विक व्यापार और अंतरराष्ट्रीय रिश्तों पर भी असर डाल सकता है।
दूसरी तरफ ईरान की करेंसी रियाल की वैल्यू अब लगभग जीरो के बराबर पहुंच चुकी है। भारतीय मुद्रा में 1 रियाल की कीमत सिर्फ 0.000079 रुपए रह गई है। ईरान पर अमेरिका पहले ही कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा चुका है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान से व्यापार करने वालों में प्रमुख देशों में चीन, संयुक्त अरब अमीरात और भारत शामिल हैं। टैरिफ लागू होने पर इन देशों के अमेरिका के साथ व्यापार पर असर पड़ सकता है।




