मध्य प्रदेश में आधी रात को 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, राकेश गुप्ता होंगे मोहन यादव के नए ओएसडी

मध्य प्रदेश में मंगलवार की आधी रात को एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए।

Updated: Oct 23, 2024, 10:22 AM IST

मध्य प्रदेश में मंगलवार की आधी रात को एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। रात एक बजे जारी गृह विभाग के आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ओएसडी को बदला गया और इंदौर के पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का नया ओएसडी नियुक्त किया गया है। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब मौजूदा ओएसडी राजेश हिंगणकर 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। राकेश गुप्ता के स्थान पर उज्जैन के आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। संतोष सिंह के समक्ष इंदौर जैसे बड़े शहर में कानून व्यवस्था को संभालने की बड़ी चुनौती होगी, जहां अपराध नियंत्रण एक जटिल मुद्दा रहा है।

 

इसके साथ ही, उमेश जोगा, जो अब तक ग्वालियर में अपर परिवहन आयुक्त के पद पर थे, उन्हें मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र उज्जैन जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब एडीजी स्तर के किसी अधिकारी को इस पद पर तैनात किया गया है। जोगा इससे पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने जून में एक पत्र के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि परिवहन चेक पोस्ट पर किसी भी प्राइवेट व्यक्ति की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

तबादलों के क्रम में तीन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह को पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है और उनकी जगह देवास के एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है। बड़वानी के एसपी पुनीत गहलोत को देवास का एसपी बनाया गया है, जबकि इंदौर के पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को बड़वानी का एसपी नियुक्त किया गया है।

 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रदेश में आधी रात को इस तरह का प्रशासनिक फेरबदल हुआ हो। इससे पहले 10 अगस्त को भी राज्य सरकार ने आधी रात को 47 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था, जिसमें 8 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के एसपी शामिल थे। इन तबादलों को आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।