भारत ने टी-20 सीरीज पर किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से दी शिकस्त
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज अपने नाम की। ब्रिस्बेन में खेला गया पांचवां और अंतिम मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।
ब्रिस्बेन। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है। शनिवार को ब्रिस्बेन के प्रतिष्ठित गाबा मैदान पर खेला गया पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली।
मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने जब तक 4.5 ओवर खेले थे तब तक बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा 23 और शुभमन गिल 29 रन पर नाबाद थे। दोनों ने मिलकर सिर्फ 5 ओवर में फिफ्टी रन की पार्टनरशिप पूरी की थी जिससे टीम को तेज और जबरदस्त शुरुआत मिली थी।
यह भी पढ़ें:भोपाल में सफाईकर्मियों का प्रदर्शन, आधी सैलरी से नाराज कर्मचारियों ने रोका काम
इसी बीच मौसम ने मैच का मजा बिगाड़ दिया। पहले गरज-लपक के साथ बिजली कड़की जिसके बाद सुरक्षा कारणों से दर्शकों को आगे की सीटों से हटाया गया। थोड़ी ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई और करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर होती रही। अंततः अंपायरों ने हालात का जायजा लेने के बाद मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया।
इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला भी बारिश की वजह से अधूरा रह गया था। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीता था। लेकिन भारत ने तीसरा और चौथा टी-20 अपने नाम कर सीरीज में बढ़त बनाई थी। भारत के लिए यह जीत खास इसलिए भी रही क्योंकि टीम ने विदेश में चुनौतीपूर्ण हालातों में युवा खिलाड़ियों के दम पर सीरीज पर कब्जा किया है। शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और गेंदबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन दिखाया जबकि कप्तान की रणनीति ने भी टीम को मजबूती दी।
यह भी पढ़ें:99 फीसदी लोगों के पास नहीं है नागरिकता प्रमाण पत्र, दिग्विजय सिंह ने SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल
सीरीज का परिणाम:
• पहला टी-20: बेनतीजा
• दूसरा टी-20: ऑस्ट्रेलिया जीता
• तीसरा टी-20: भारत जीता
• चौथा टी-20: भारत जीता
• पांचवां टी-20: बेनतीजा




