इंदौर में लगे मंत्री विजय शाह की गुमशुदगी के पोस्टर्स, कांग्रेस ने ढूंढने वाले को इनाम देने का किया ऐलान
इंदौर में लगे मंत्री विजय शाह की गुमशुदगी के पोस्टर्स, कांग्रेस ने ढूंढने वाले को इनाम देने का किया ऐलान

इंदौर में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार मंत्री विजय शाह के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने के बाद गायब हुए मंत्री को ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने की बात इन पोस्टर्स में लिखी गई है। कांग्रेस ने कहा है की मंत्री शाह को ढूंढकर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होगा तब तक कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी।
इंदौर कांग्रेस के नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने बताया कि प्रदेश के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अनर्गल बयान देने के बाद से विगत कई दिनों से गायब हैं। इंदौर में हुई कैबिनेट बैठक में भी वह उपस्थित नहीं थे। हमें जानकारी मिली है कि वो भूमिगत हो हैं यानी गायब हैं।।प्रदेश के एक मंत्री का इस तरह गायब होना बताता है की प्रदेश का गृह विभाग कोई काम नहीं कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और प्रदेश सरकार विजय शाह का इस्तीफा नहीं ले रही है। जबकि पूरा देश और प्रदेश संपूर्ण विपक्ष, सत्ता दल के कई नेता बयान दे चुके हैं कि उन्हें हटाया जाए। लेकिन उन्हें बचाया जा रहा है। इसको लेकर आज शहर के प्रमुख चौराहों पर कांग्रेस ने पोस्टर लगाए हैं। इनमें लिखा है 'गुमशुदा की तलाश, ढूंढ कर लाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा'। जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होता कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी।