CM की कुर्सी गई तो खेती करने लगे शिवराज, किसान नेता की सलाह- खाद लेते समय सावधानी बरतें
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने खेत में चने की बुआई करने का वीडियो शेयर किया, इसपर किसान नेता केदार सिरोही ने कहा कि मार्केट में नकली खाद है, शिवराज को सलाह है कि खाद लेते समय सावधानी बरतें
विदिशा। मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान चर्चाओं में बने रहने के तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने अपने ट्विटर बायो पर भाई और मामा लिखा तो दोपहर में किसान बन गए। शिवराज सिंह चौहान ने खेत में चने बोने का वीडियो शेयर किया है। इसपर किसान नेता केदार सिरोही ने उन्हें खाद लेते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
दरअसल, गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान विदिशा पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने खेत में जुताई कर चने की बुआई की। शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे ट्रैक्टर चलाते हुए दिख रहे हैं। इसमें वे बता रहे हैं कि उन्होंने चने की बुआई की है। उन्होंने लिखा, 'अपने मध्यप्रदेश की
माटी सोना उगलती है...धरती माँ धन-धान्य से
घरों को खुशहाल बना देती है। पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की।'
अपने मध्यप्रदेश की
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 14, 2023
माटी सोना उगलती है...
धरती माँ धन-धान्य से
घरों को खुशहाल बना देती है।
पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की। pic.twitter.com/THzckQTmdN
सीएम चौहान के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच कृषि एक्सपर्ट व कांग्रेस किसना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदार सिरोही ने उन्हें एक सलाह दे डाली है। किसान नेता केदार सिरोही ने कहा, 'शिवराज जी ने बुआई की है तो उन्हें खाद की भी आवश्यकता होगी। मेरी सलाह है खाद देखकर ही खरीदें, क्योंकि मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर नकली खाद बिक रहा है।'
सिरोही ने देर से बुआई को लेकर कहा, 'लेट से बुआई के दो कारण हो सकते हैं। बेमौसम बारिश के कारण कई जगह बुआई देर से हुई है। इसके आलावा कुछ जगहों कर मावठा गिरने से फसलें खराब हुई नतीजतन किसानों को दोबारा बुआई करना पड़ रहा है। शिवराज जी का वैसे भी आजकल फसल खराब होने का योग चल रहा है। राजनीति में भी उनके साथ यही हुआ। ऐसे में अब वे चना के साथ कैरियर की बिज भी बो रहे हैं।'