खून में कांग्रेस, नाम में यादव, अलगाववादी ताकतों को मुंह की खानी पड़ेगी: अरुण यादव

बीजेपी में जाने की अफवाहों को दिग्गज कांग्रेस नेता अरुण यादव ने दिया विराम, बोले- मेरे नाम के आगे यादव लगता है सिंधिया नहीं

Updated: Aug 01, 2021, 01:58 PM IST

Photo Courtesy: IndiaNews
Photo Courtesy: IndiaNews

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव ने अफवाह फैलाने वालों को आज मुंहतोड़ जवाब दिया है। अरुण यादव ने कहा है कि मेरे खून में कांग्रेस की विचारधारा प्रवाहित होती है। उन्होंने यह भी कहा है कि मेरे नाम के साथ यादव लगा है, सिंधिया नहीं कि पार्टी से बगावत करूं। अरुण यादव के इस ट्वीट को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें शाबाशी दी है।

अरुण यादव ने रविवार को ट्वीट किया, 'मेरे शरीर व परिवार के रक्त की एक-एक बूंद में कांग्रेस विचारधारा का प्रवाह होता है, मुझ सहित समूचे परिवार के नाम के आगे "यादव" लिखा जाता है "सिंधिया" नहीं।अलगाववादी ताकतों को मुंह की खाना पड़ेगी।' 

अरुण यादव के इस ट्वीट पर शाबाशी देते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि, 'शाबाश अरुण आपसे यही हम सभी लोगों की उम्मीद है।' कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'ना “दयनयम” ना “पलायनम” विजयी भवः।' 

अरुण यादव ने ऐसे समय में ये ट्वीट किया है जब मध्य प्रदेश में लगातार यह अफवाहें उड़ रही थी कि अरुण यादव बीजेपी के संपर्क में हैं और जल्द ही वे कांग्रेस छोड़ देंगे। इसका कारण यह बताया जा रहा था कि खंडवा लोकसभा उपचुनाव में अरुण यादव की दावेदारी मजबूत है, जबकि कमलनाथ इसपर राजी नहीं हैं। इसी बात को लेकर दोनों नेताओं में अनबन हुई है। हालांकि, अब यादव के ट्वीट से स्पष्ट हो गया है कि ये बातें महज अफवाह थी, साथ ही उन्होंने विरोधियों को भी कड़ा संदेश दिया है।