भोपाल ट्रैफिक पुलिस की तैयारियों की खुली पोल, डेढ़ घंटे जाम में फंसे रहे GIS में जाने वाले मेहमान
सुबह 8 बजे से लेकर 9:30 बजे तक डिपो चौराहा पर भारी जाम लगा रहा। इस जाम में डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे देश-विदेश के मेहमानों के वाहन फंसे रहे।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 का महाआगाज हो चुका है। सोमवार सुबह इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान भोपाल ट्रैफिक पुलिस की तैयारियों की पोल खुल गई। एक महीने की तैयारियों के बावजूद देश-विदेश के मेहमानों को डेढ़ घंटे से अधिक जाम में बिताना पड़ा।
बताया जा रहा है कि सुबह 8 बजे से लेकर 9:30 बजे तक डिपो चौराहा पर भारी जाम लगा रहा। इस जाम में करीब डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मेहमानों के वाहन फंसे रहे। न्यू मार्केट, जवाहर चौक, स्मार्ट सिटी और पी एंड टी की ओर से आने वाला सारा ट्रैफिक डिपो चौराहा पर फंस गया, जिससे जाम की स्थिति बन गई।
यह भी पढ़ें: GIS के कारण भोपाल में डायवर्ट हैं कई रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
यह स्थिति तब है जब कार्यक्रम को लेकर पुलिस एक महीने पहले से तैयारियां कर रही थी। ट्रैफिक को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए कई बार रिहर्सल की जा चुकी थी। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की शिरकत को देखते हुए 5500 पुलिस के जवान शहर की सड़कों पर तैनात थे। यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी एक हजार से अधिक जवानों के हाथ में थी। 25 आईपीएस अधिकारी इस कार्यक्रम की निगरानी कर रहे थे।
इसके बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा सका। स्मार्ट सिटी अस्पताल से डिपो चौराहा, जवाहर चौक से डिपो चौराहा और पी एंड टी से डिपो चौराहा तक सड़क पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम की स्थिति बनने के बाद, कार्यक्रम में पहुंचने वाले मेहमानों के वाहनों को रॉन्ग साइड से निकालने का प्रयास किया गया, जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। आम ट्रैफिक भी इसमें फंस गया। इसमें ई-रिक्शा, ऑटो और मैजिक वाहन भी शामिल थे।
मामले पर डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए मीडिया से कहा कि सुबह 8 से 9 बजे के बीच ट्रैफिक का दबाव अधिक था। हमारा टारगेट था कि 9 बजे तक इन्वेस्टर्स समिट में जाने वाले मेहमानों को अंदर कर दिया जाए, ताकि पीएम के आगमन से एक घंटे पहले सड़क को क्लियर किया जा सके। लेकिन डिपो चौराहा पर जाम की स्थिति बनने के कारण सवा 9 बजे तक ही रोड क्लियर हो सका।
उन्होंने आगे कहा कि बड़ी संख्या में मेहमानों ने स्मार्ट सिटी रोड से आना शुरू कर दिया, जबकि इस रोड को समिट में जाने वाले गेस्ट को इस्तेमाल की इजाजत नहीं थी। लोगों ने स्वेच्छा से इस रास्ते का इस्तेमाल किया। जब चौतरफा ट्रैफिक डिपो चौराहा पर पहुंचा, तो जाम की स्थिति बन गई।