इंदौर में प्राइवेट कॉलेज के संचालक संघवी पर कार्रवाई, फरार आरोपी का कॉलेज कुर्क
इंदौर में 14 लाख रुपये डायवर्ज़न टैक्स नहीं चुकाने पर संघवी इन्नोवेटिव एकेडमी कॉलेज कुर्क, कॉलेज संचालक पिता-पुत्र हैं फरार, 3250 करोड़ के जमीन घोटाले का आरोपी है संघवी

इंदौर। जिला प्रशासन ने फरार चल रहे भूमाफिया सुरेंद्र संघवी द्वारा संचालित संघवी इनोवेटिव एकेडमी को सील कर कुर्की की कार्रवाई की। संघवी संस्थान पर 14 लाख रुपए से ज्यादा का डायवर्ज़न टैक्स नहीं चुकाने का आरोप है। इस कार्रवाई के पहले संस्था को कई बार नोटिस जारी किया गया था। लेकिन संस्था द्वारा टैक्स नहीं चुकाए जाने पर जिला प्रशासन ने संघवी इनोवेटिव एकेडमी सील कर कुर्की की कार्रवाई की। कनाडिया गांव में स्थित इस एकेडमी पर 14 लाख 37 हजार 710 रुपए का डायवर्ज़न टैक्स बकाया था।
नोटिस की अनदेखी करने पर स्थानीय कनाड़िया तहसीलदार ने कुर्की की प्रोसेस की इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। दो दिन पहले शनिवार को भी प्रशासन ने पिगडंबर स्थित एक अन्य कॉलेज सील किया था। इस कालेज पर करीब 47 लाख रुपए की राशि बकाया थी। पिगडंबर स्थित कॉलेज का संचालन सुरेंद्र संघवी का बेटा प्रतीक संघवी करता था।
प्रतीक संघवी के कई अन्य संस्थानों का भी लाखों का डायवर्ज़न टैक्स बकाया है। प्रतीक संघवी के संघवी मेटल्स पर 47 लाख 14 हजार 216 रुपए बकाया था, जो कई बार नोटिस के बाद भी नहीं भरा गया। जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गई। राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने कॉलेज के मेनगेट पर नोटिस लगा कर ताला जड़ दिया।
पुलिस इन दिनों इंदौर के बहुचर्चित अयोध्यापुरी जमीन घोटाले के आरोपी भूमाफिया सुरेंद्र संघवी की तलाश में जुटी है। दरअसल 3250 करोड़ के जमीन घोटाले का मामला सामने आने के बाद से ही इस घोटाले के मुख्य आरोपी सुरेंद्र संघवी और उसके बेटे प्रतीक संघवी फरार हैं। इस मामले की जांच कर रही SIT ने नवनीत दर्शन टावर में छापा मार कार्रवाई की। इलाके के तहसीलदार और थाना प्रभारी ने ताला तोड़कर अयोध्यापुरी जमीन के रिकार्ड जब्त किए। संघवी के दफ्तर में उसके कर्मचारियों की मौजूदगी में पुलिस ने तफ्तीश की।
पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवनीत दर्शन टावर के थर्ड फ्लोर पर भूमाफिया सुरेंद्र का संघवी कंस्ट्रक्शन का दफ्तर है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होते ही बाप बेटा याने सुरेंद्र संघवी और प्रतीक आफिस में ताला लगाकर फरार हो गए। जिसके बाद संघवी के एक स्टाफ की मौजूदगी में SIT की टीम ने दफ्तर की तलाशी ली। इस मौके पर तहसीलदार सुदीप मीणा भी मौजूद थे। SIT के हाथ अयोध्यापुरी और सिम्प्लेक्स कंपनी के दस्तावेजों का फोटोकापी का सेट हाथ लगा है।इन कागजों की पड़ताल जारी है।
पुलिस सुरेंद्र और प्रतीक की तलाश मुंबई और राजस्थान के उदयपुर में कर रही है। पुलिस ने भूमाफिया की पत्नी, नौकर और गार्ड्स से भी पूछताछ की है। फरवरी में पुलिस ने सुरेंद्र संघवी, प्रतीक संघवी, दीपक मद्दा समेत 14 आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इस जमीन घोटाले की जांच SIT द्वारा किया जा रहा है।आरोपियों पर गिरफ्तारी या सरेंडर का दबाव बनाने के लिए कीमती संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है।