Brijendra Singh Rathore: MRP से महँगी बिक रही है शराब

Madhya pradesh liquor policy: महँगी शराब बेच कर कमाया जा रहा पैसा कहां जा रहा हैं, जनता के साथ लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस

Updated: Aug 11, 2020, 08:12 AM IST

भोपाल। कांग्रेस के विधायक  व पूर्व आबकारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार की मिलीभगत से प्रदेश में एमआरपी से ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री हो रही है। सिंह ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज शराब की बिक्री प्रिंट रेट से अधिक दाम पर की जा रही है। इसकी लिखित जानकारी प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा और आबकारी विभाग के आला अधिकारियों को दी गई है। 

पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस की बनाई नीति को खत्म करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस सरकार के दौरान ठेकेदारों को शराब की जो दुकानें आवंटित की गई थी, उनमें से 70 प्रतिशत ठेकेदार दुकानों को छोड़ चुके हैं। कांग्रेस सरकार ने जो नीति बनाई थी उस नीति को खत्म करने की नियत से भाजपा सरकार ने कई बार आबकारी नीति में संशोधन करने के प्रयास किए, लेकिन तीन बार टेंडर रोक दिए गए। तीनों बार शराब ठेकेदारों को भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई नीति का लाभ नहीं मिला। जिस कारण विज्ञप्ति में खर्च की गई राशि का भी नुकसान ठेकेदारों को झेलना पड़ा है।' 

कांग्रेस नेता बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा बनाई गई आबकारी नीति को ही आखिरकार प्रदेश में लागू करना पड़ा जिसके चलते ठेकेदारों ने दुकानें कब्जे में ले लीं और नए सिरे से दुकानें खोलकर शराब की बिक्री मनमाने दामों पर शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा, 'यह पैसा कहां जा रहा है? जनता के साथ हो रहे इस लूट को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। आज पूरे प्रदेश में मदिरा दुकानों पर नियमों की उल्लंघन की जा रही है परंतु विभाग कोई करवाई नहीं कर रहा है।' कांग्रेस नेता ने चेतावनी दिया है कि अगर सरकार इन अनिमितताओं पर करवाई नहीं करेगी तो कांग्रेस प्रदेशभर में इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।