ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे निवेशकों से चर्चा
मध्य प्रदेश में आज ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का दूसरा दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल होंगें। कारोबारियों और सियासी हस्तियों का भोपाल के मनाव संग्रहालय में जमघट लगेगा।

भोपाल। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है। इस मेगा इवेंट में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। आज ऊर्जा, माइनिंग समेत टूरिज्म जैसे विषयों पर चर्चा होगी। वहीं, NRIs भी इस दौरान निवेश से जुड़ी बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
सीएम मोहन यादव ने समिट को लेकर X पर लिखा है कि प्रगति और विकास के पथ पर गतिमान मध्यप्रदेश में निवेश के महाकुंभ के दूसरे दिन भी जुड़ेंगे प्रदेश के विकास में नए अध्याय। आज शाम को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और इन्वेस्टर्स भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 का आगाज, अदाणी ने राज्य में 1.10 लाख करोड़ रुपए के निवेश का किया ऐलान
बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया था। इसमें अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी समेत देश-विदेश के उद्योगपति शामिल हुए थे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 22.50 लाख करोड़ के निवेश बड़े प्रस्ताव मिले हैं। इससे 13.43 लाख नौकरियों की उम्मीद बंधी है। हालांकि ये नौकरियां निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतरने के बाद मिलेंगी। सरकार की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं।
समिट के पहले दिन हुए करारों के बीच नौकरियों की उम्मीद इसलिए भी मजबूत है, क्योंकि ज्यादातर निवेश रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में होता दिख रहा है। अवादा ग्रुप ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 50 हजार करोड़ के निवेश का दावा किया है। इससे 60 हजार नई नौकरियों की उम्मीद है।
उधर, रिलायंस ने भी बॉयो फ्यूल में 60 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया है। इससे 60 हजार नई नौकरियों की उम्मीद है। पहले दिन गौतम अडाणी ने 1.10 लाख करोड़ के निवेश से 1.20 लाख नई नौकरियां मिलने की घोषणा की है। साथ ही ये भी कहा कि ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी व एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिए मध्यप्रदेश सरकार से बातचीत चल रही है। इसमें वे 1 लाख करोड़ रुपए निवेश करेंगे।