छिंदवाड़ा में अचानक बस पलटने से तीन यात्रियों की मौत, 22 घायल

बालाघाट से चली बस को इंदौर जाना था, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए राज्य सरकार से घायलों और मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करने की माँग की है

Updated: Mar 12, 2021, 12:10 PM IST

Photo Courtesy : Patrika
Photo Courtesy : Patrika

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में एक और बड़ा सड़क हादसा हो गया। छिंदवाड़ा के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। बालाघाट से इंदौर जा रही बस रास्ते में अचानक पलट गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने बस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। कमल नाथ ने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों और घायलों की हर संभव मदद करने की मांग भी की है।

कमल नाथ ने बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'बालाघाट से इंदौर जा रही एक यात्री बस के छिंदवाड़ा के मैनिखापा  के पास दुर्घटनाग्रस्त होने व इसमें 3 यात्रियों की मृत्यु एवं कई यात्रियों के घायल होने की दुखद जानकारी मिली।मृत व्यक्तियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाए।' उन्होंने आगे कहा, 'मै सरकार से मांग करता हूँ कि इस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवारों की हर संभव मदद की जावे व घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जावे।' 

यह भी पढ़ें : सीधी बस हादसे में 47 यात्रियों की मौत, बस में कुल 54 यात्री सवार थे

दरअसल गुरूवार रात को प्रदेश के बालाघाट से एक यात्री बस इंदौर के लिए निकली थी। शुक्रवार को छिंदवाड़ा के पास मैनिखापा पहुँचने पर बस अचानक ही पलट गई। बस के पलटने के बाद यात्रियों द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां जुट गए। स्थानीय लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर दुर्घटना के शिकार लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी एम्बुलेंस के साथ पहुँच गई। घायलों को रेस्क्यू कर के आनन फानन में छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल ले जाया गया। जांच में तीन लोगों को मृत पाया गया, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं।