30 जून तक महिलाओं को मिलती रहेगी संपत्ति के रजिस्ट्रेशन में 2 फीसदी की छूट, सीएम शिवराज का बड़ा फैसला
कोरोना महामारी की वजह से संपत्तियों की खरीदी-बिक्री का पंजियन शुल्क नहीं बढ़ाया जायेगा, 30 जून तक पुराने दामों में होगी रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, महिलाओं के नाम पर संपत्ति खरीदने पर रजिस्ट्री में जारी रहेगी 2 प्रतिशत की छूट

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। प्रदेश में संपत्ति की खरीदी-बिक्री की दरों में 30 जून तक कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। महिलाओं के नाम पर संपत्ति खरीदने पर दो फीसदी की छूट जारी रहेगी। कोरोना महामारी की वजह से इसे पहले की ही तरह रखा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि आम नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर संपत्ति की रजिस्ट्रेशन दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है।
हमने महिलाओं के नाम पर होने वाली रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन शुल्क को 3 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया था, यह छूट लगातार जारी रहेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2021
हमारी कोशिश यह भी रहेगी कि उप पंजीयन कार्यालय सावधानीपूर्वक चरणबद्ध तरीके से खोले जायें, ताकि लोगों को रजिस्ट्री की सुविधा प्राप्त होती रहे।
पहले जारी गाइडलाइन के हिसाब से प्रदेश में महिलाओं के नाम पर जमीन खरीदने पर शुल्क में 2 फीसदी की छूट मिलती रहेगी। वहीं सामान्य रजिस्ट्रेशन की दर 3 फीसदी है, जबकि महिलाओं के लिए 1 फीसदी रिजस्ट्री शुल्क लगता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि सरकार की कोशिश है कि उप पंजीयक कार्यालय चरणबद्ध तरीके से खुले, जिससे प्रदेश की जनता रजिस्ट्री आसानी से करा सके और प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था सुचारु रुप से चलता रहे प्रभावित न हो। नए वित्तिय वर्ष की शुरुआत में हर साल अप्रैल से शुल्क में बदलाव किया जाता है। लेकिन इसे फिलहाल 30 जून तक टाल दिया गया है।