मैहर में चलती लग्जरी मर्सिडीज कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

मध्य प्रदेश के मैहर में नेशनल हाईवे-30 पर चलती मर्सिडीज में अचानक भीषण आग लग गई। नागपुर से आए यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। कार कुछ ही सेकंड में जलकर खाक हो गई।

Updated: Dec 27, 2025, 01:57 PM IST

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार देर रात एक चलती मर्सिडीज कार में अचानक भीषण आग भड़क उठी। हरदुआ गांव के पास हुए इस हादसे में वाहन से धुआं निकलते ही कार में सवार लोग सतर्क हो गए और तुरंत बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही सेकंड में आग इतनी तेजी से फैल गई कि पूरी कार धू-धू कर जलने लगी और हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपये की लग्जरी कार पूरी तरह राख में तब्दील हो गई।

कार में महाराष्ट्र के नागपुर निवासी देवेश पनरोतवार (41) और योगेश गिलयतकर (38) अपने परिवार के साथ सवार थे। दोनों परिवार मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर आए थे और मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद आसपास घूम रहे थे। इसी दौरान उन्हें बोनट से धुआं उठता दिखाई दिया। इसके बाद चालक ने तेजी से कार सड़क किनारे रोकी। पूरी स्थिति को भांपते हुए सभी चार लोग तुरंत नीचे उतर गए। धुएं के बाद आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।

यह भी पढ़ें:दीप्ति शर्मा ने बुमराह-अर्शदीप का भी तोड़ा रिकॉर्ड, टी-20 में 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित रहा जिससे लंबा जाम लग गया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि आग तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

कार मालिक देवेश ने बताया कि यह मर्सिडीज साल 2011 मॉडल की थी। इसकी मूल कीमत करीब 60 लाख रुपये थी। उन्होंने इसे दो साल पहले 2023 में नागपुर से सेकेंड हैंड 13 लाख रुपये में खरीदा था। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर MH 04 FB 3609 है। हादसे के बाद वाहन पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल चुका है। हालांकि, कार में सवार परिवार सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर, हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी ठंडी रही राजधानी भोपाल