MP Congress : अपराधी ने मंदिर को अपवित्र किया

MP Politics : विकास दुबे की महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी पर सज्जन वर्मा ने गंगाजल से धोया महाकाल मंदिर का द्वार, बीजेपी ने कहा- पॉलिटिकल पाखंड

Publish: Jul 12, 2020, 07:20 AM IST

photo courtesy : freepressjournal.in
photo courtesy : freepressjournal.in

उज्जैन/भोपाल। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के महाकाल मंदिर के प्रवेश द्वार को धोने को लेकर बीजेपी नेताओं के आरोपों पर पलटवार किया है। कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने महाकाल के प्रवेश द्वार को धोया तो इससे आखिर बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है। शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर में ही हत्थे चढ़ा था। इसलिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज महाकाल मंदिर पहुँचकर मंदिर के प्रवेश द्वार को गंगाजल से धोकर उसका शुद्धिकरण किया। जिसका बीजेपी ने पुरज़ोर विरोध किया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वर्मा द्वारा किए गए इस कृत्य को ' पोलिटिकल पाखंड' करार दे दिया। कांग्रेस पार्टी ने मिश्रा और बीजेपी के आरोपों को लेकर बीजेपी को दलित विरोधी करार दे दिया। पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपाइयों के पेट में आज सज्जन वर्मा जी के जाने से दर्द इसलिए हो रहा है क्योंकि वह दलित समाज से हैं और भाजपा की दलित विरोधी सोच सभी को पता है। 

खुद को धार्मिक बताने वालों  को वर्मा जितनी हिम्मत दिखानी थी 

नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि आज सज्जन वर्मा जी ने महाकाल मंदिर पहुंच कर उसके प्रवेश द्वार को गंगाजल से धोकर एक साहसिक कार्य किया है लेकिन अफसोस जो लोग खुद को बड़ा धार्मिक बताते हैं , यह साहस व हिम्मत तो उन लोगों को दिखाना चाहिए थी।

बीजेपी झूठा श्रेय लेना चाहती है 

कांग्रेस ने विकास दुबे घटनाक्रम को लेकर बीजेपी द्वारा श्रेय लेने का आरोप भी लगाया है। कहा गया है कि 'किस प्रकार से एक कुख्यात अपराधी बेखौफ कानपुर से यूपी रजिस्टर्ड कार से चलकर सुरक्षित उज्जैन तक पहुंच जाता है , महाकाल मंदिर प्रांगण में खुलेआम घूमता है ,फोटो खिंचवाता है , उसकी तस्वीरें वायरल होती हैं, वह खुद चिल्ला -चिल्लाकर अपना परिचय देकर सरेंडर करता है और बेशर्म शिवराज सरकार उसके सरेंडर का भी श्रेय लेने की कोशिश करती है व ख़ुद की पीठ थपथपाती है।' 

महाकाल ऐसे लोगों को कभी माफ़ नहीं करेंगे 

कांग्रेस का आरोप है कि विकास दुबे घटनाक्रम से पूरे प्रदेश को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। और इसी क्रम में सज्जन वर्मा  ने महाकाल  प्रांगण के प्रवेश द्वार को गंगाजल से धोकर उसके शुद्धिकरण का कार्य किया है। क्योंकि इसी द्वार से ऐसे कुख्यात अपराधी ने मंदिर में राजनीतिक संरक्षण से प्रवेश लिया था और खुद की सरेंडर की स्क्रिप्ट लिखी थी। सलूजा ने कहा कि भगवान महाकाल किसी भी पापी को बख्शेंगे नहीं और जिन लोगों ने भगवान महाकाल के पवित्र मंदिर में एक दुर्दांत अपराधी को संरक्षण की स्क्रिप्ट में सहयोग का कार्य किया है , ऐसे लोगों को भी भगवान महाकाल कभी माफ नहीं करेंगे।