मुरैना में रेत माफियाओं के ट्रैक्टर से फिर एक मौत, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए मिलीभगत के आरोप

मुरैना के देवगढ़ में अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 15 साल के लड़के को टक्कर मार दी। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई। चालक फरार हो गया।

Updated: Apr 17, 2025, 02:57 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। तमाम दावों के बावजूद प्रदेशभर में रेत खनन का अवैध कारोबार जारी है। मुरैना में रेत माफियाओं के ट्रैक्टर से फिर एक मौत हुई है। मुरैना के देवगढ़ में अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 15 साल के लड़के को टक्कर मार दी। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई और मौके से चालक फरार हो गया।

घटना को लेकर आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव सड़क पर लेकर बैठे गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के समझाने पर वे माने और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध रेत खनन का कारोबार पुलिस और माफिया की मिलीभगत से चल रहा है। उनकी मांग है कि देवगढ़ और बागचीनी थाना प्रभारियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल निकाली जाए।

साथ ही अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाए। इधर, एसपी समीर सौरभ ने क्राइम ब्रांच सहित तीन पुलिस की टीमें ट्रैक्टर और आरोपी चालक को पकड़ने के लिए भेजी है। जौरा एसडीओपी नितिन बघेल ने बताया, आरोपी की पहचान कर ली है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

मामले पर विपक्षी दल कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे सरकारी हत्या करार दिया है और इसके लिए सीएम मोहन यादव को जिम्मेदार बताया है। पटवारी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि ग्वालियर/चंबल सहित पूरे प्रदेश के माफियाओं को सरकारी संरक्षण प्राप्त है, इसीलिए इन्हें बेलगाम छोड़ दिया गया है। मुरैना जिले के बागचीनी क्षेत्र के ग्राम बाबडी में रेत माफिया के ट्रैक्टर ने फिर एक बेकसूर को कुचल दिया। यह "सरकारी हत्या" है।