हाथ में कटोरा लेकर कांग्रेस नेताओं ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रह्लाद पटेल के बयान के विरुद्ध प्रदेशभर में प्रदर्शन
कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस मंत्री के बयान के विरोध में बीजेपी नेताओं को कटोरे भी देगी। हालांकि भोपाल में भीख मांगना अपराध है, इसलिए नेताओं को ऑनलाइन कटोरे भेजे जाएंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल चौतरफा घिरे हुए हैं। पटेल के भीख मांगने वाले बयान के विरोध में कांग्रेस अब बीजेपी नेताओं को ऑनलाइन कटोरे भेजेगी। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक भोपाल में भीख मांगना अपराध है, इसलिए उन्हें खुद जाकर भीख के कटोरे नहीं दे सकते। कांग्रेस प्रह्लाद पटेल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और पुतला दहन कर रही है। पार्टी ने सरकार से मांग की है कि पंचायत मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
कांग्रेस 10 मार्च को भोपाल में प्रह्लाद पटेल के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी। इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस मंत्री के बयान के विरोध में बीजेपी नेताओं को कटोरे भी देगी। हालांकि भोपाल में भीख मांगना अपराध है, इसलिए नेताओं को ऑनलाइन कटोरे भेजे जाएंगे।
यह भी पढे़ं: नर्सिंग की तरह ही बीएड और एमएड कॉलेजों के संचालन में घोटाला, दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल से की शिकायत
भोपाल में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बुधवार काे पार्टी प्रवक्ताओं के साथ हाथ में कटोरा लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नायक ने कहा कि जिस जनता को हम जनार्दन और लोकतंत्र में भगवान कहते हैं, उसे मंत्री पटेल भिखारी कहते हैं। वे आम आदमी को कीड़ा मकोड़ा समझते हैं। जनता ने ही उन्हें कितनी बार लोकसभा, विधानसभा भेजा। जनता की वजह से वह केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री बने।
नायक ने कहा कि सरकार में जरा भी समझ है तो इन्हें अपने पद से बर्खास्त करे। अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसका अर्थ यह है जनता से पैसे लो और समस्याओं को अनसुना करो, क्योंकि EVM सेट है। चाहे भिखारी कहो या लुटेरा कहो उन्हें तो जीतना ही है। पटेल के इस बयान के विरुद्ध इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने फोटो पर मंत्री की जुबान बनाकर रीगल चौराहे पर लगा दी। इस पर उन्होंने लिखा है कि वोट लेने से पहले जनता भगवान। वोट लेने के बाद जनता भिखारी। पोस्टर को देखकर यहां से गुजरने वाले भी हैरत में पड़ गए।
बता दें कि मंगलवार रात 8:14 बजे पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक्स पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा था, 'मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही, उसने नकारा हो या स्वीकारा हो, यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है, लेकिन शुचिता की राजनीति, भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी।'
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपना पोस्ट डिलीट कर करीब सवा घंटे बाद 9:36 बजे दूसरा पोस्ट किया। उसमें लिखा, 'मेरे मन में सदैव जनता जनार्दन रही है, चाहे उसने मुझे नकारा है या स्वीकारा है। यह मेरी निष्ठा का अतीत है, लेकिन शुचिता की राजनीति भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आती? इसलिए मेरी बात को तूल दिया गया। इस पोस्ट में उन्होंने जेपी नड्डा को टैग नहीं किया।' बहरहाल, प्रह्लाद पटेल के बयान के विरुद्ध कांग्रेस आक्रामक है और जिल मुख्यालयों पर उनके पुतले जलाए जा रहे हैं।