बहुत जल्द कांग्रेस कोरोना से मौत के असली आंकड़े सामने रखेगी, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का शिवराज पर पलटवार
जयवर्धन सिंह ने कहा, एक एक ज़िले का असली आंकड़ा सामने रखेगी कांग्रेस, हर ज़िले में फर्जीवाड़े का होगा पर्दाफाश, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की करेंगे मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को छुपाने के आरोप में शिवराज सरकार घिर गई है। कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार किया है। जयवर्धन सिंह ने दावा किया है कि सरकारी आंकड़ों की तुलना में कम से कम बीस गुना अधिक लोग कोरोना से मरे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा है कि जल्द ही कांग्रेस पार्टी ज़िला दर ज़िला के हिसाब से कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े सामने रखेगी और शिवराज सरकार और उसके अधिकारियों की कारस्तानी का पर्दाफाश करेगी।
जयवर्धन सिंह ने शिवराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, शिवराज सिंह जी एक साल पहले तक तो आप कोरोना का मज़ाक उड़ाते थे, कि क्या है कोरोना डरोना। आज मध्यप्रदेश में जो स्थिति निर्मित हुई है तो इसकी इकलौती ज़िम्मेदार आप और आपकी सरकार है। जबकि आप कमल नाथ जी पर उल्टा आरोप लगा रहे हैं?
यह भी पढ़ें : अगर कमल नाथ ने हनीट्रैप की पेनड्राइव सार्वजनिक कर दी होती तो आधी बीजेपी खाली हो जाती
जयवर्धन सिंह ने कमल नाथ के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि कमल नाथ ने प्रदेश में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर एकदम सत्य बात कही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना से होने वाली मौतों के जो आंकड़े बताए जा रहे हैं उनकी तुलना में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम से कम बीस गुना अधिक है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह जी आपको जनता से माफी मांगी चाहिए।
शिवराज जी आपकी भ्रष्ट सरकार कोरोना से हुई मृत्यु के आँकड़े छुपा रही है। एक तरफ़ आप पीड़ित परिवार के लिए सहायता की घोषणा कर रहे हो और दूसरी तरफ़ असली आँकड़े छुपाने से पीड़ित परिवारों के साथ आप बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हो। मध्य प्रदेश की जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी @OfficeOfKNath pic.twitter.com/tOJcaR93jv
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) May 23, 2021
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि हम स्वयं हर जिले में असली आंकड़े सामने लाएंगे। और यह बात साबित करेंगे कि आपने और आपकी सरकार ने हर ज़िले में झूठे आंकड़े सामने लाए हैं। और हम मांग करेंगे कि झूठे आंकड़े जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। जयवर्धन सिंह ने कहा कि एक तरफ आप मृतकों के परिजनों को रुपए देने के बड़े बड़े वादे कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा आप छुपा रहे हो। आपको शर्म आनी चाहिए शिवराज जी। आपको और आपकी सरकार को मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : जीतू पटवारी ने खुद सीएम के सामने इंदौर में तीस हजार मौतों का आंकड़ा किया पेश
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने हाल ही में शिवराज सरकार पर मध्यप्रदेश में हो रही कोरोना से मौतों का असली आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया था। कमल नाथ ने दावा किया था कि केवल अप्रैल और मई के महीने में प्रदेश में एक लाख दो हजार लोग कोरोना से मरे हैं। जबकि शिवराज सरकार केवल सात हजार लोगों की ही कोरोना से मौत होने का आंकड़ा ज़ाहिर कर रही है। इसके साथ ही कमल नाथ ने यह भी कहा था कि आज विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। लोग भारत में फैले कोरोना के कारण भारतीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
पीसीसी चीफ कमल नाथ के इन दोनों बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ का यह बयान लोगों का मनोबल तोड़ने वाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल नाथ और कांग्रेस इस आपदा की घड़ी में भी राजनीति के अवसर तलाश रहे हैं। क्या इससे विदेशों में रहने वाले भारतीयों का मनोबल नहीं टूटेगा? क्या कमल नाथ का यह बयान राष्ट्रद्रोही नहीं है? शिवराज के इस बयान पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि कमल नाथ ने यह बयान विदेशी मीडिया में लगातार आ रही खबरों के आधार पर दिया है। यदि विदेशों में भारतीय लोगों पर हो रहे अत्याचार के संबंध में बयान देना राष्ट्रदोह है तो सरकार उन्हें जेल भेज के दिखाए।