अगर कमल नाथ ने हनीट्रैप की पेनड्राइव सार्वजनिक कर दी होती तो आधी बीजेपी खाली हो जाती, नरोत्तम मिश्रा के बयान पर केके मिश्रा का पलटवार
नरोत्तम मिश्रा ने कमल नाथ के पेनड्राइव वाले दावे पर दिया था बयान, कमल नाथ को संवैधानिक पद की गोपनीयता कायम रखने की दी थी सीख

भोपाल। कमल नाथ के पेनड्राइव वाले दावे पर पीसीसी चीफ को संविधान का पाठ पढ़ाने वाले नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने करारा जवाब दिया है। केके मिश्रा ने कहा है कि अगर कमल नाथ ने पेनड्राइव सार्वजनिक कर दी होती तो अब तक आधी बीजेपी खाली हो चुकी होती।
केके मिश्रा ने नरोत्तम मिश्रा का वीडियो साझा करते हुए कहा है, 'नरोत्तम मिश्रजी, माननीय कमलनाथ जी भारतीय राजनीति के अति संवेदनशील व गम्भीर नेताओं में शुमार हैं, वे नहीं चाहते थे कि हनीट्रैप की पेनड्राइव सार्वजनिक होने से राज्य के राजनैतिक,चारित्रिक मूल्य आहत हों वर्ना आधी BJP खाली हो जाती, यानी राघव जी-पार्ट-2।'
नरोत्तम मिश्रजी,मा.कमलनाथ जी भारतीय राजनीति के अति संवेदनशील व गम्भीर नेताओं में शुमार हैं,वे नहीं चाहते थे कि हनीट्रैप की पेनड्राइव सार्वजनिक होने से राज्य के राजनैतिक,चारित्रिक मूल्य आहत हों वर्ना आधी BJP खाली हो जाती...यानी "राघव जी-पार्ट-2" @drnarottammisra @OfficeOfKNath pic.twitter.com/hJkYxbQKbO
— KK Mishra (@KKMishraINC) May 23, 2021
नरोत्तम मिश्रा ने कमल नाथ के पेनड्राइव वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कमल नाथ जी से मेरा यही आग्रह है हमने संविधान की गोपनीयता की शपथ ली है, सरकारी रिकॉर्ड को हम मंत्री चाहे मुख्यमंत्री रहते हुए सामने नहीं रख सकते। फिर भी अगर आपने पेनड्राइव रखी है जो कि संविधान का उल्लंघन है। लेकिन आपने अगर अकेले में देखी हो तो उसे सार्वजनिक कर दो, पूरा प्रदेश देख लेगा कि कौन के चेहरे पर नकाब है, पता तो चले, आपको पहेलियां नहीं बुझाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : उमंग सिंघार के बचाव में उतरे कमलनाथ, बोले- मत भूलें की हनी ट्रैप का टेप अब भी मेरे पास है
दरअसल गुरुवार को कमल नाथ विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन के दौरान कमल नाथ ने उमंग सिंघार मामले में प्रदेश के हाई प्रोफाइल मामले हनीट्रैप का ज़िक्र करते हुए कहा था कि उनके पास आज भी हनीट्रैप मामले की पेनड्राइव रखी हुई है।