MP : कोरोना से तीसरे प्रोफेसर डॉ. मधु जैन का निधन

यह कोरोना संक्रमण के कारण हुई भोपाल में दूसरे तथा एमपी में तीसरे प्रोफेसर की मृत्‍य है।

Publish: Jun 21, 2020, 01:05 AM IST

Photo courtesy : new indian express
Photo courtesy : new indian express

भोपाल में कोरोना स्‍वास्‍थ्‍य और पुलिस विभाग में तेजी से फैला था मगर उच्‍च शिक्षा विभाग में यह प्राणघातक साबित हो रहा है। भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज की हिंदी की प्रोफ़ेसर डॉक्टर मधु जैन की कोरोना से मौत हो गई। यह कोरोना संक्रमण के कारण हुई भोपाल में दूसरे तथा एमपी में तीसरे प्रोफेसर की मृत्‍य है।

56 वर्षीय प्रोफेसर मधु का इलाज दो सप्ताह से हमीदिया अस्पताल में चल रहा था। हाल ही में 10 जून  को उनका जन्मदिन हमीदिया के कोविड केयर सेंटर में ही केक काटकर मनाया गया था। इनके पहले उच्‍च शिक्षा विभाग में पदस्‍थ ओएसडी डॉ. सुनील पारे और इंदौर में प्रोफेसर डॉ. संजय जैन कोरोना संक्रमण से जीवन की जंग हार गए थे। डॉ. मधु के निधन के बाद प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में शोक की लहर के साथ-साथ दहशत का माहौल है। 

गौरतलब है कि भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 85 हो गई है। वहीं भोपाल में शुक्रवार को 26 नए कोविड 19 पाजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2600 हो गई है। जबकि शुक्रवार को 48 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

23 दिन बाद जहांगीराबाद में नहीं मिला पॉजिटिव

शुक्रवार को मिले 26 नए कोरोना मरीजों में से 3 सीआरपी कॉलोनी बैरागढ़, 2 शक्ति नगर,1-1 मरीज कोटरा सुल्तानाबाद, प्रिंस कॉलोनी, भौंरी, बंगाली कॉलोनी और शाहजहांनाबाद इलाके से हैं। वहीं डी मार्ट में अब तक पांचहालांकि जहांगीराबाद में आने वाले स्टोर डी मार्ट में लगातार मरीज मिल रहे हैं। शक्रवार को लगभग 23 दिन बाद यह पहला मौका है जब भोपाल में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या 30 से कम आई है। वहीं शहर के बड़े हॉटस्पॉट जहांगीराबाद में 13 दिन बाद कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

प्रदेश में 11,582 पॉजिटिव केस

इंदौर में 55 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 4246 हो गई और इनमें से 3149 स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को मध्य प्रदेश में 156 नए मरीज मिले हैं। कल प्रदेश में 9 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 11582 हो गई है। कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में मरने वालों का कुल आंकड़ा भी 495 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में इंदौर, भोपाल और उज्जैन पहले तीन स्थान पर बने हुए हैं।