Corona update : सागर में भाजपा पार्षद की मौत
lockdown 4.0 : बुन्देलखण्ड में बढ़ता कोरोना, छतरपुर जिले में भी मिले मरीज

सागर शहर में कोरोना से एक भाजपा पार्षद की मौत हो गई। छावनी परिषद सागर के 53 वर्षीय भाजपा पार्षद मोहम्मद जिलानी मकरानी का मंगलवार रात निधन हो गया। सोमवार को ही उन्हें इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें सीवियर निमोनिया था। सागर जिले में कोरोना से यह दूसरी ,जबकि शहर में पहली मौत है।
बीते कुछ दिनों से सागर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब तक जिले में कुल 45 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमे से 5 स्वस्थ हुए हैं, 2 की मौत हुई है। जबकि 38 मरीजों का इलाज चल रहा है। 20 मई को कुल 3 संक्रमित मिले हैं।
पिछले एक सप्ताह में बड़ी संख्या में जिले में बाहर के लोगों का आवागमन शुरू हुआ है। इसी के चलते अब यह संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके का जिला छतरपुर भी आखिरकार कोरोना की चपेट में आ गया। मंगलवार को जिले में अलग अलग जगहों पर 2 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक यह जिला कोरोना से बचा हुआ था।