Lockdown relief : बिना छूट MP में नहीं बेचेंगे शराब

गृहमंत्री से मुलाकात में मिला मदद का आश्वासन

Publish: May 20, 2020, 01:33 AM IST

Lockdown 4.0 के बीच madhya Pradesh में सरकार जल्द से जल्‍द शराब दुकान खोलना चाहती है। वह शराब न बिकने से हो रहे घाटे को पूरा करना चाहती है। यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्रों में भी शराब दुकान खुलवाना उसकी प्राथमिकता में हैं। मगर शराब व्‍यवसायी छूट की मांग कर रहे हैं। बिना रियायत मिले वे शराब दुकान नहीं खोलना चाहते हैं। इस विवाद के समाधान के लिए मध्य प्रदेश लिकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की।

Click  शराब ठेकेदारों के आगे झुकी सरकार

इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया है कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से पिछले दो महीने से शराब की दुकानें बंद हैं। जिससे शराब की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रदेश के शराब कारोबारियों ने व्यापार में घाटा होने की वजह से सरकार से रियायत की मांग की है। शराब कारोबारी जगदीश अरोरा ने मीडिया को बताया कि गृह मंत्री ने शराब कारोबारियों को राहत देने का आश्वासन दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि शराब व्यापारियों का पक्ष कैबिनेट में रखा जाएगा उसके बाद ही रियायत के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि बड़े शहरों में शराब की दुकानें खोलने को लेकर भी सरकार को जल्द फैसला करना है।