छतरपुर : दलित युवक घोड़े पर बैठा तो दबंगों ने पीटा

एक दलित युवक का घोड़े पर सवार होना गाँव के दबंगों के लिए बर्दाश्त से बाहर हो गया।

Publish: Jun 18, 2020, 04:51 AM IST

Photo courtesy : kohram news
Photo courtesy : kohram news

मध्य प्रदेश के छतरपुर में घोड़े पर सवार होकर मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने जा रहे दलित युवक की गाँव के कुछ दबंगों ने घोड़े से उतारकर पिटाई कर दी है। घटना छतरपुर के सटई थाना के अंतर्गत आने वाले छापर गाँव की बताई जा रही है।

छापर निवासी राजेश अहिरवार शादी होने से पहले घोड़े पर सवार होकर मंदिर में चढ़ावा चढाने के लिए जा रहा था। एक दलित युवक का घोड़े पर सवार होना गाँव के दबंगों के लिए बर्दाश्त से बाहर हो गया। गाँव के दबंगों ने दूल्हे को घोड़े से उतार कर पिटाई कर दी।

चार दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

छतरपुर में दलित युवक के साथ मारपीट की घटना को लेकर सटई थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दबंगों ने दूल्हे के साथ उसके परिजनों के साथ भी मारपीट की थी। सटई पुलिस थाने के एसएचओ दीपक यादव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि दलित युवक के साथ मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।