उज्जैन सिंहस्थ में यूट्यूबर्स को प्रतिबंधित करने की मांग, प्रयागराज से महिलाओं के स्नान का वीडियो वायरल होने को लेकर संतों में आक्रोश
महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में लड़कियों और महिलाओं के स्नान व गंगा में डुबकी लगाने के वीडियो वायरल किए गए ऐसा फिर न हो इसलिए उज्जैन ने होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले में सोशल मीडिया के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।

उज्जैन| प्रयागराज कुंभ में स्नान करती महिलाओं और युवतियों के वीडियो व तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और बेचने के खुलासे से साधु-संत समाज में आक्रोश फैल गया है। उज्जैन के दादूराम आश्रम के महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने इस घटना पर गहरी आपत्ति जताते हुए ऐसे कृत्यों को निंदनीय बताया है। उन्होंने मांग की है कि धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने के लिए वर्ष 2028 में होने वाले उज्जैन सिंहस्थ कुंभ मेले में सोशल मीडिया के उपयोग और यूट्यूबर्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए।
महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में सनातनी लड़कियों और महिलाओं के स्नान व गंगा में डुबकी लगाने के वीडियो वायरल किए गए, जिससे धार्मिक आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से माहौल खराब होता है, इसलिए सरकार को इस पर सख्त नियंत्रण करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सिंहस्थ की तैयारियों के बीच शिप्रा में नालों का पानी देख भड़के संत, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
गौरतलब है कि प्रयागराज कुंभ में महिलाओं के स्नान व कपड़े बदलने के दौरान चोरी-छिपे तस्वीरें व वीडियो बनाए गए, जो फेसबुक, एक्स, यूट्यूब सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुए। यहां तक कि टेलीग्राम चैनलों पर इन वीडियो को बेचे जाने का मामला भी सामने आया, जिससे देशभर में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले 27 वर्षीय अमित कुमार झा को गिरफ्तार किया गया है। संत समाज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू करने पर जोर दिया है।