इंदौर के कपड़ा व्यापारी का जयपुर में अपहरण, आरोपियों ने तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी

एरोड्रम इलाके में रहने वाले व्यापारी पवन जैन की पत्नी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि पति के फोन से अपहर्ताओं ने 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।

Updated: Feb 26, 2025, 06:36 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एक कपड़ा व्यापारी का राजस्थान के जयपुर में अपहरण हो गया है। अपहृत व्यापारी की पत्नी ने पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि आरोपियों ने उन्हें छोड़ने के बदले तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी है। इंदौर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि एरोड्रम इलाके में रहने वाले व्यापारी पवन जैन व्यवसाय के सिलसिले में जयपुर गए थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों ने उनकी अपहरण कर ली। उनकी पत्नी आरती ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पति के फोन से अपहर्ताओं ने 3 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। आरती ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। उसी के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढे़ं: ग्वालियर में फर्जी दरोगा और पुलिस कर रहे थे वाहनों की चेकिंग, वसूली करते दो आरोपी गिरफ्तार

आरती ने पुलिस को बताया कि उनके पति पवन जैन 19 फरवरी से जयपुर गए हैं। उनसे मोबाइल पर दिन में दो-तीन बार बात हो रही थी। मंगलवार सुबह उनके मोबाइल से कॉल आया। जब फोन उठाया तो किसी दूसरे युवक ने बात की और कहा कि हमने पवन का अपहरण कर लिया है। बाद में उसने पति पवन से भी बात कराई। इसके बाद पवन के हाथ से मोबाइल छीनते हुए कहा कि मैं तुम्हें अकाउंट नंबर दे रहा हूं, उसमें तीन लाख रुपए जमा करा दो।

आरती ने बताया कि आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि रुपए नहीं दिए और पुलिस से शिकायत की तो पति की हत्या कर देंगे। बताया जा रहा है कि पवन मूलतः राजगढ़ के पचोर का रहने वाला है। उनका एक बेटा और एक बेटी भी हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पवन जैन का मोबाइल सर्विलांस पर डाल दिया है। एक टीम जयपुर के लिए रवाना कर दी गई है।