कोरोना : मोदीजी बताएं अगले 1 माह में क्‍या होगा…

Publish: Apr 06, 2020, 11:05 PM IST

congress senior leader Digvijay Singh
congress senior leader Digvijay Singh

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने देश भर में कोरोना संक्रमण के फैलने और उसकी रोकथाम के लिए सरकारी प्रयासों पर सवाल उठाए हैं। सिंह ने कहा है कि सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना से निपटने के लिए अब तक क्‍या किया गया है और अगले एक माह की क्‍या योजना है।

 

सिंह ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग का ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि मोदी जी सिंगापुर प्रधानमंत्री का देश के लिये संदेश अवश्य सुनें और उनसे सीखें। मैं इस बात से सहमत हूँ कि सिंगापुर व भारत की तुलना नहीं कर सकते लेकिन जनता आप से जानना चाहती है कि ताली, थाली व दीये के प्रकाशके अलावा भारत सरकार ने अभी तक क्या किया और अगले १ माह में क्या करना है?