कोरोना : मोदीजी बताएं अगले 1 माह में क्या होगा…

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने देश भर में कोरोना संक्रमण के फैलने और उसकी रोकथाम के लिए सरकारी प्रयासों पर सवाल उठाए हैं। सिंह ने कहा है कि सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना से निपटने के लिए अब तक क्या किया गया है और अगले एक माह की क्या योजना है।
मोदी जी सिंगापुर प्रधान मंत्री जी का देश के लिये संदेश अवश्य सुनें और उनसे सीखें। मैं इस बात से सहमत हूँ कि सिंगापुर व भारत की तुलना नहीं कर सकते लेकिन जनता आप से जानना चाहती है कि भारत सरकार ने अभी तक क्या किया और अगले १ माह में क्या करना है “ताली थाली व दिया के प्रकाश” के अलावा https://t.co/f1cqkSa7zY
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 6, 2020
सिंह ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग का ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि मोदी जी सिंगापुर प्रधानमंत्री का देश के लिये संदेश अवश्य सुनें और उनसे सीखें। मैं इस बात से सहमत हूँ कि सिंगापुर व भारत की तुलना नहीं कर सकते लेकिन जनता आप से जानना चाहती है कि ‘ताली, थाली व दीये के प्रकाश’ के अलावा भारत सरकार ने अभी तक क्या किया और अगले १ माह में क्या करना है?