रोहणी गांव के शासकीय स्कूल का पुनर्निमाण कराएंगे दिग्विजय सिंह, नर्मदा संरक्षण न्यास ने ग्रामीणों के साथ मनायी नर्मदा जयंती
नरसिंहपुर के रोहणी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पुर्ननिर्माण व परिक्रमावासियों के लिए आश्रय स्थल के निर्माण का रखा नींव.. अमोदा पंचायत के लोगों के लिए किया भोजन भंडारा

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को पत्नी अमृता राय के साथ नरसिंहपुर के रोहणी गांव पहुंचे। उन्होंने माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर मध्य प्रदेश के लोगों की ख़ुशहाली की कामना की.. साथ ही गांव के शासकीय स्कूल के पुर्ननिर्माण व नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए आश्रय स्थल के निर्माण की नींव भी रखी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व नर्मदा संरक्षण न्यास की कार्यकारी अध्यक्ष अमृता राय नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में रोहणी गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने मां नर्मदा संरक्षण न्यास की तरफ से पूरी पंचायत समेत सैकड़ों गांवों के लोगों के लिए भोजन भंडारे का आयोजन भी किया।
दिग्विजय सिंह ने कुछ वर्ष पूर्व नर्मदा किनारे के रोहणी गांव को गोद लिया था। तब से इस गांव में सिंह दंपत्ति व नर्मदा संरक्षण न्यास के तत्वाधान में स्कूली शिक्षा संवारने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। न्यास की तरफ से इससे पहले भी बच्चों को स्कूली ड्रेस, किताबें व स्टेशनरी की सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है।
इसी क्रम में शुक्रवार को सिंह दंपत्ति ने जर्जर हो चुके शासकीय स्कूल के पुनर्निर्माण की नींव रखी। साथ ही स्कूली बच्चों के बीच स्टेशनरी आदि का वितरण किया। नरसिंहपुर के रोहणी ग्राम का यह स्कूल 1996 में बना था लेकिन लगभग तीस सालों में इसकी हालत जीर्ण-शीर्ण हो चुकी थी। सिंह दंपत्ति द्वारा स्कूली बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही नर्मदा परिक्रमावासियों को ध्यान में रखते हुए आश्रय स्थल निर्माण की भी नींव रखी गई है।
ट्रस्ट की तरफ से नर्मदा पूजन उपरांत ग्रामवासियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान आसपास के लगभग पंद्रह गांवों के हजारों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे वहां पहुंचे। नर्मदा किनारे ग्रामीणों के साथ समय बिताया और उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही समस्याओं का समाधान करने की दिशा में नर्मदा संरक्षण न्यास की ओर से हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया। इस मौक़े पर ट्रस्ट के आजीवन ट्रस्टी रामेश्वर नीखरा व कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भी आयोजन को सफल बनाने के लिए रोहिणी घाट पर पहुँचे।
बता दें कि सिंह दंपत्ति ने अप्रैल 2018 में नर्मदा परिक्रमा पूर्ण होने के बाद दिवंगत शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद से बरमान घाट के पास मां नर्मदा के संरक्षण के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए सामाजिक कार्य करने के वास्ते "नर्मदा संरक्षण न्यास" ट्रस्ट की संकल्पना की थी। करीब चार वर्ष पूर्व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस गांव को गोद लेने का ऐलान किया था। इसके बाद से सिंह और उनकी पत्नी द्वारा यहां समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर और अन्य कार्यक्रम कराए जाते हैं।