जनता को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है, राजगढ़ में मंत्री प्रहलाद पटेल का विवादित बयान

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जनता की मांगों को भीख करार देते हुए कहा कि लोगों को सरकार से मांगने की आदत पड़ गई है।

Updated: Mar 02, 2025, 11:51 AM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता के मांग पत्रों को भीख करार दे दिया। पटेल ने कहा कि अब तो लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं, एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं उनको। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाएं। मैं दावे से कहता हूं आप सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को खड़ा करेंगे।

मंत्री प्रहलाद पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि यह भिखारी की फौज इकट्ठी करना, यह समाज को मजबूत करना नहीं है। समाज को कमजोर करना है। मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है। किसी शहीद का सम्मान तब है, जब हम उसके चरित्र के साथ जीने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें: कर्ज़ लेकर घी पीने के सिद्धांत पर चल रही है सरकार, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ हो रहा भेदभाव: कमलनाथ

मंत्री पटेल ने आगे कहा कि आप ऐसे किसी शहीद का नाम जानते हैं, जिसने किसी से भीख मांगी हो। मुझे नाम बताना, उसके बावजूद भी हम आते हैं और अपने कार्यक्रम करके चले जाते हैं। मैं एक ही भिक्षा मांगकर अपनी बात खत्म करता हूं कि नर्मदा का परिक्रमा वासी हूं, तो भिक्षा तो मांगता हूं। खुद के लिए कभी नहीं मांगता। काेई नहीं कह सकता कि मैंने प्रह्लाद पटेल को यह दिया है।

बताया जा रहा है कि मंत्री प्रह्लाद पटेल शनिवार राजगढ़ जिले में सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां मुख्य अतिथि के रूप में वक्तव्य देते हुए उन्होंने जनता की मांग पत्रों को भीख करार दिया।