कुत्ते का होगा DNA टेस्ट, ताकि हो सके असली मालिक की पहचान

होशंगाबाद में एक ही कुत्ते पर दो लोगों ने किया दावा, दोनों के पास हैं कुत्ता खरीदने के दस्तावेज, अब DNA टेस्ट से होगा असली मालिक का फैसला

Updated: Nov 23, 2020, 07:17 PM IST

Photo Courtesy: The crime info
Photo Courtesy: The crime info

होशंगाबाद। अब तक आपने आपसी झगड़ों के सुलझाने के लिए इंसानों के डीएनए टेस्ट के बारे में सुना होगा। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि ऐसे मामलों को निपटाने के लिए जानवरों का भी डीएनए टेस्ट होता है तो आपको थोड़ा अजीब लगेगा। लेकिन ऐसा मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में हुआ है। यहां एक लेब्राडोग कुत्ते के असली मालिक का पता लगाने के लिए कुत्ते का डीएनए टेस्ट कराया गया है।

बताया जा रहा है कि होशंगाबाद में दो शख्स एक कुत्ते पर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं। 3 साल के लेब्राडोर को शादाब खान अपना कोको बता रहे हैं तो कृतिक शिवहरे का दावा है कि वह उनका कुत्ता टाइगर है। पुलिस इस मामले में जरा सा भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। क्योंकि कुत्ते पर मालिकाना हक जताने वालों में एक पत्रकार है तो दूसरा राजनीतिक कार्यकर्ता। पत्रकार शादाब का कहना है कि यह कुत्ता उसने पचगढ़ी से लिया था। पत्रकार ने आरोप लगाया कि उसका तीन साल का कुत्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) नेता कृतिक शिवहरे के घर में है। उसका कुत्ता लगभग तीन महीने पहले गुम हो गया था। इसकी सूचना उसने अगस्त में देहात थाने में दर्ज कराई थी।

जब शादाब को पता लगा कि उसका कुत्ता कृतिक के पास है तो वह उसके घर पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई। जिसके चलते पुलिस को बुलाना पड़ा। जब पुलिस के सामने यह मामला आया तो वह भी हैरान रह गए। दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने अपना दावा पेश किया। खास बात यह है कि दोनों के पास कुत्ता खरीदने के दस्तावेज हैं। टाइगर और कोको नाम से पुकारने पर दोनों दावेदारों के साथ दोस्ताना व्यवहार कर रहा है।

काफी दिनों तक माथापच्ची करने के बाद पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते के असली मालिका का पता लगाने के लिये कुत्ते का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया। शादाब का कहना है कि उसने कुत्ता पंचगढ़ी से लिया और शिवहरे ने बताया कि उसने कुत्ता इटारसी से लिया।

होशंगाबाद देहात थाने के इंचार्ज हेमंत श्रीवास्ताव ने बताया कि पंचगढ़ी और इटारसी में कुत्ते के पिता का सैंपल लेने के लिए डॉक्टर की टीम भेजी गई। वहीं इससे पहले शुक्रवार को कुत्ते का डीएनए सैंपल लिया गया। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद ही कुत्ते के असली मालिक की पहचान की जाएगी।